वर्ल्ड सोशल मीडिया डे पर 30 जून रविवार को बौलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने औनलाइन बुलिंग के खिलाफ अपनी नई पहल डीएसआर (डिजिटल सोशल रिस्पौन्सिबिलिटी) की घोषणा की. उन्होंने सोशल मीडिया बुलिंग के खिलाफ अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के लिए एक समुदाय का निर्माण करने के लिए एक पहल शुरू की है, जिसका नाम 'सो पौजिटिव' है.

दरअसल अनन्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए अपने फौलोअर्स को इस बात की जानकारी दी. अनन्या ने लोगों से सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर निगेटिविटी फैलने से रोकने की अपील भी की हैं.

अनन्या ने सोशल मीडिया बुलिंग के अपने निजी संघर्षो के बारे में एक वीडियो में बताया. अनन्या ने लिखा, "अपनी जिम्मेदारियों को समझना बड़े होने का हिस्सा है और एक जागृत मिलेनियल के रूप में मैं, अनन्या पांडेय आपको अपनी ‘डिजिटल सोशल रिसपौन्सिब्लिटी पहल सो+'  से परिचित कराती हूं.

ये भी पढ़ें- दंगल गर्ल के फैसले से नाराज बौलीवुड, किया ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya ??‍?? (@ananyapanday) on

अनन्या ने लिखा, "वे लिखते हैं तुम बहुत पतली हो, तुम्हारे अंदर कोई प्रतिभा नहीं है, वे लिखते हैं तुम अपने बाप के पैसे पर उड़ती हो..तुम भाई-भतीजावाद की उत्पाद हो. वो मुझे ओवरएक्टिंग की दुकान कहते हैं. वे मेरी मां, मेरे पापा यहां तक कि मेरी छोटी बहन और मेरे दोस्तों के बारे में भी लिखते हैं. उन्होंने मुझ पर झूठी होने का आरोप लगाया. "

ये भी पढ़ें- ‘‘आर्टिकल 15’’के संदर्भ में अनुभव सिन्हा क्यों खुला खत लिखना पड़ा?

अनन्या ने लिखा, "एक पल के लिए मैंने विचार किया कि आखिर वे हैं कौन..वे कुछ नहीं हैं, न उनका कोई चेहरा है, न पहचान, बिना प्रमाणित नए अकाउंट हैं. सोशल मीडिया बुलीज को लेकर मैंने सोचा मैं ही क्यों.. अंत में मुझे अहसास हुआ कि मैं नहीं हूं..सिर्फ मैं ही नहीं हूं." इसके साथ ही अनन्या ने नेटिजेंस से सोशल मीडिया पर सकारात्मक माहौल बनाने की अपील की.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...