3 जून को अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के शादी को 48 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड के शांहशाह ने एक खास तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर अमिताभ बच्चन और जया बच्च के शादी की है. इसमें आप देख सकते हैं कि दोनों कपल शादी की रस्मों को निभाते जर आ रहा है.
शादी के इस लाल जोड़े में जया बच्चन काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं अमिताभ बच्च भी शादी के सफेद कुर्तेे में प्यारे लग रहे हैं. माना जा रहा है कि इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन जया बच्चन की मांग भरते जर आ रहे हैं
ये भी पढ़ें- Nisha Rawal लेंगी बेटे की कस्टडी, कहा- ‘करण नहीं रखना चाहते साथ’
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि 3 जून 1973 शादी की सालगिरह पर बधाई देने के लिए आप सभी लोगों का शुक्रिया. इस तस्वीर पर दीया मिर्जा, बिपासा बसु, म़ीश प़ॉल और भी कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है. बता दें कि यह कपल हर किसी का फेवरेट है.
ये भी पढ़ें- यूजर ने पूछा दुपट्टा क्यों नहीं पहनती तो दिव्यांका त्रिपाठी ने दिया ये जवाब
दोनों ही इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोग हैं. दोनों ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है. अमिताभ और जया ने फिल्म बंसी बिरजू में पहली बार साथ में काम किया था. जहां लोगों ने इकी जोड़ी को देखना खूब पसंद किया था.
ये भी पढ़ें- Bollywood में एकबार फिर उठी MeToo की गूंज, Jackky Bhagnani
View this post on Instagram
इसके अलावा कभी खुशी कभी गम में उन्हें खूब ज्यादा पसंद किया गया था. इनकी शादी शुदा जीवन में काफी ज्यादा तकलीफें आईं लेकिन फिर भी वह कभी हार नहीं मानें दोनों साथ आगे बढ़ते रहें.




 
 
 
            
        
