विश्व पर्यावरण दिवस से पहले मुंबई महानगर पालिका के ‘के पश्चिम’वार्ड सहायक कमिश्नर के विश्वा समोटे ने ‘मे कअर्थ ग्रीन अगेन’ फाउंडेशन के साथ मिलकर ‘बी अ ट्रीपैरेंट-अडॉप्ट से फॉलेनट्रीपिट‘ अभियान की पहल की है.
इस अभियान का मकसद इमारत की सोसायटियों और व्यक्तिग तस्तर पर लोगों को हाल ही में आए ताउते तूफान से के वेस्ट वॉर्ड में उजड़ गये 348 पेड़ों की जगह पर आरोपित किए जाने वाले औरते जी से उगने वाले नए पेड़ों की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित करना है. उल्लेखनीय है कि इस अभियान की शुरुआत ऐसे वक्त में की गई है जब ताउते तूफान के चलते मुम्बई में 2363 पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गए थे और सैंकड़ों पेड़ों की शाखाएं भी टूट गईं थीं.
ये भी पढ़ें-Ishq Par Zor Nahi एक्ट्रेस शगुन शर्मा को मिली रेप की धमकी, जानें पूरा मामला
ऐसे में विश्वास मोटे ने मेकअर्थ ग्रीन अगेन (डम्ळ।) फाउंडेशन और वृक्ष नर्सरी के सहयोग से एक ऐसे अभियान की शुरुआत की,जिसमें सेलिब्रिटीज भी काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इस कड़ी में अब रणवीर शोरी और उनके बेटे हारून शोरी ने भी इस सरल मगर प्रभावी अभियान में हिस्सा लिया. दोनों के अलावा गायिका और एक आंत्रप्योनर के तौर पर अपनी पहचान रखने वाली सानिया सईद ने सीता अशोक नामक पौधे का रोपण किया. उल्लेखनीय है कि उसी जगह पर पहले वडका एक विशालकाय वृक्ष हुआ करता था,जो ताउते तूफान के असर से गिर गया था.
इस खास मौके पर स्थानीय नगर से विका प्रतिमाताई खोपाड़े, बीएमसी में के वेस्टवॉर्ड के सहायक आयुक्त विश्वा समोटे, मे कअर्थ ग्रीनअगेन (डम्ळ।) फाउंडेशन की अनुषा श्रीनिवासन अय्यर, वृक्ष नर्सरी के शानला लवानी और ‘अडॉप्ट के फॉलन ट्रीपिट‘ के नोडल अफसर व बीएमसी के स्टाफ योगेंद्र कांच वाला भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan कि शादी के 48 साल पूरे, शादी की फोटो शेयर कर कही ये बात
बीएमसी में के वेस्टवॉर्ड के असिस्टेंट कमिश्नर विश्वा समोटे ने इस मौके पर कहा, ‘‘माननीय सांसद और अभिनेत्री हेमामालिनी द्वारा इस अभियान का उद्घाटन किए जाने के बाद से बड़े पैमाने पर स्थानीय लोग पेड़ों का अभिभावक बनने में रूचि दिखा रहे हैं.हमारे वॉर्ड की हरियाली बढ़ाने वाले इस अभियान में नागरिकों की इस तरह की सहभागिता बेहद उत्साहजनक है.‘‘
मेक अर्थ ग्रीनअगेनघ् (डम्ळ।) फाउंडेशन की संस्थापक अनुशा श्रीनिवासन अय्यर कहती हैं, ‘‘पेड़ धरती के फेफड़ों की तरह काम करते हैं. वे कार्बनडाइ ऑक्साइड को ऑक्सीजन में तब्दील कर धरती को सांस लेने देने में मदद करते हैं और धरती के एयर कंडिशनर की तरह काम करते हैं. ऐसे में बीएमसी के असिस्टेंट कमिश्वर विश्वा समोटे द्वारा ताउते तूफान के दौरान गिरे पेड़ों की जगह पर नए पेड़ लगाने के लिए नागरिकों की हिस्सेदार बनाने की पहल सराहनीय कही जाएगी.‘‘
ये भी पढ़ें- हाई कोर्ट में वकील ने गाया जूही चावला के लिए गाना तो जज ने किया ये काम
इस खास मौके पर पहुंचे अभिनेता रणवीर शोरी ने कहा, ‘‘मैं यह देखकर काफी दुखी हुआ था कि तूफान में इतना पुराना और विशालकाय पेड़ उखड़ गया. मगर अब मैं खुश हूं कि बीएमसी के अधिकारी उसी जगह पर एक नया पेड़ रोपित कर रहे हैं.‘‘इस मौके पर सानिया सईद ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘‘मुझे इस बात की खुशी है कि बीएमसी मूल प्रजातियों के पौधों को फिर से रोपित करने का अभियान चला रही हैऔर मैं इस अभियान का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित महसूस कर रही हूं. देसी पेड़ कम मात्रा में पानी सोखते हैं और उन्हें रोपित किए जाने से आस पास का माहौल भी खुश गवार बनता है.‘‘