विश्व पर्यावरण दिवस से पहले मुंबई महानगर पालिका के ‘के पश्चिम’वार्ड सहायक कमिश्नर के विश्वा समोटे ने ‘मे कअर्थ ग्रीन अगेन’ फाउंडेशन के साथ मिलकर ‘बी अ ट्रीपैरेंट-अडॉप्ट से फॉलेनट्रीपिट‘ अभियान की पहल की है.

इस अभियान का मकसद इमारत की सोसायटियों और व्यक्तिग तस्तर पर लोगों को हाल ही में आए ताउते तूफान से के वेस्ट वॉर्ड में उजड़ गये 348 पेड़ों की जगह पर आरोपित किए जाने वाले औरते जी से उगने वाले नए पेड़ों की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित करना है. उल्लेखनीय है कि इस अभियान की शुरुआत ऐसे वक्त में की गई है जब ताउते तूफान के चलते मुम्बई में 2363 पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गए थे और सैंकड़ों पेड़ों की शाखाएं भी टूट गईं थीं.

ये भी पढ़ें-Ishq Par Zor Nahi एक्ट्रेस शगुन शर्मा को मिली रेप की धमकी, जानें पूरा मामला

ऐसे में विश्वास मोटे ने मेकअर्थ ग्रीन अगेन (डम्ळ।) फाउंडेशन और वृक्ष नर्सरी के सहयोग से एक ऐसे अभियान की शुरुआत की,जिसमें सेलिब्रिटीज भी काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इस कड़ी में अब रणवीर शोरी और उनके बेटे हारून शोरी ने भी इस सरल मगर प्रभावी अभियान में हिस्सा लिया. दोनों के अलावा गायिका और एक आंत्रप्योनर के तौर पर अपनी पहचान रखने वाली सानिया सईद ने सीता अशोक नामक पौधे का रोपण किया. उल्लेखनीय है कि उसी जगह पर पहले वडका एक विशालकाय वृक्ष हुआ करता था,जो ताउते तूफान के असर से गिर गया था.

इस खास मौके पर स्थानीय नगर से विका प्रतिमाताई खोपाड़े, बीएमसी में के वेस्टवॉर्ड के सहायक आयुक्त विश्वा समोटे, मे कअर्थ ग्रीनअगेन (डम्ळ।) फाउंडेशन की अनुषा श्रीनिवासन अय्यर, वृक्ष नर्सरी के शानला लवानी और ‘अडॉप्ट के फॉलन ट्रीपिट‘ के नोडल अफसर व बीएमसी के स्टाफ योगेंद्र कांच वाला भी उपस्थित थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...