'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' वह 'खुदा हाफिज ' जैसी कई फिल्मों और 'सैंडविच फॉरएवर' जैसी कई वेब सीरीज में अपने अभिनय का प्रदर्शन कर शोहरत बटोर चुकी अदाकारा आहना कुमरा अब बहुत जल्द "इरोज नाउ" पर स्ट्रीम होने वाली फिल्म 'बावरी छोरी' में एक नए व जोशीले अवतार में नजर आने वाली हैं. इसका ट्रेलर वायरल हो चुका है. ट्रेलर से इस बात का एहसास होता है कि इसमें दर्शक आहना कुमरा की बेहतरीन अभिनय प्रतिभा का भी आनंद ले सकेंगे . वैसे इस वेब सीरीज में आहाना कुमरा के साथ रूमाना मोल्ला, विक्रम कोचर और निक्की वालिया भी होंगी.
इरॉस नाऊ के आधिकारिक हैंडल ने सोशल मीडिया पर 'बावरी छोरी' का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा है- राधिका के साथ जुड़ें. क्योंकि वह अपने खोए हुए पति की तलाश में है.उसे मारने के लिए.#इरोज नाउ पर # बावरी छोरी का ट्रेलर देखें.
'बावरी छोरी' के ट्रेलर के अनुसार इसकी कहानी के केंद्र में राधिका (आहना कुमरा) है, जो कि अपने पति की तलाश में लंदन में भटक रही हैं. वह अपने पति को मारना चाहती है. इस बीच राधिका दोस्ती स्वतंत्रता और प्यार का एहसास भी करती है. शादी के तुरंत बाद उसका पति लंदन चला गया था. मगर उसने वहां से कभी भी राधिका को फोन नहीं किया और वह उसके पास वापस भी नहीं लौटा. जिसके चलते एक दिन राधिका कठोर निर्णय लेते हुए अपना बैग बांधकर लंदन पहुंच जाती है.
'बावरी छोरी' का निर्माण अजय जी राय, मोहित छाबरा और सुदीप्तो सरकार ने किया है .जबकि इसके संगीतकार कार्तिक रामलिंगम हैं और निर्देशक अखिलेश जायसवाल हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
7 हजार से ज्यादा कहानियां
50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीने
निजी समस्याओं के समाधान
समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और