पितृसत्तात्मक सोच वाले भारतीय समाज की मान्यता है कि पारिवारिक निरंतरता और वंशावली को आगे बढ़ाने के लिए बेटा चाहिए. परिणामत हर भारतीय परिवार में बेटियों की उपेक्षा की जाती है. बेटियां की भ्रूण हत्या होती रहती हैं .जबकि यथार्थ यह है कि किसी भी परिवार को आगे बढ़ाने के लिए नारी का होना अत्यावश्यक है .लोगों को समझना होगा कि बेटियां दुनिया में एक नई इकाई को जन्म देने का कारण हैं. मगर हर लड़की अपने अधिकार की प्राप्ति के लिए संघर्ष कर रही है. इसी संघर्ष की लौ जगाने वाली एक अवांछित मूक बच्ची बिट्टी की कहानी 'स्टार भारत 'सीरियल 'मैं लाड़ली तेरी' के माध्यम से दिखाने जा रहा है .

ये भी पढ़ें- संतोष सिवन की फ़िल्म ‘मुम्बईकर’ का पोस्टर हुआ वायरल

पैनोरमा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड निर्मित यह सीरियल आज, 5 जनवरी 2021 से "स्टार भारत " पर ही रात 8 बजे हर सोमवार से शुक्रवार को प्रसारित होगा. इस सीरियल में बेटी अपने खिलाफ खड़ी हर बाधा से लड़कर अपने पिता की स्वीकृति पाने के लिए जूझती नजर आएगी. इसमें बिट्टी के किरदार में मराठी भाषा की अदाकारा मयूरी कापड़ाने, उनकी मां के किरदार में हेमांगी कवि और पिता के किरदार में पंकज सिंह है. इसके अलावा    नीना चीमा, मेहुल निसार, विवान सिंह राजपूत, अंशु वार्ष्णेय और संगीता पंवार जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

'तेरी लाडली मैं' एक भावनात्मक कहानी है, जो एक मूक लड़की बिट्टी की कठिन यात्रा को बयां करता है, जिसे उसके जन्म से पहले ही अवांछित करार दे दिया जाता है.बिट्टी सकारात्मकता और उम्मीद का प्रतीक होंगी, जो कभी भी पीछे नहीं हटती और खुद को उस प्यार और विश्वास को हासिल करने के लिए प्रयासरत रखती हैं जो उसके पिता उसके भाई के प्रति दिखाते हैं

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की नातिन से शादी करना चाहते हैं मिजान जाफरी , रिलेशन के बारे में खुलकर की बात

यहसीरियल  भारतीय  मानसिकता को बदलने को लेकर अपना मजबूत संदेश देने लिए प्रयासरत है जहां लोग अभी भी विश्वास करते हैं कि एक परिवार केवल एक बेटे के जन्म के साथ पूरा होता है.

 बहुमुखी अभिनेत्री मयूरी कपाडने कहती हैं-“एक अभिनेत्री के तौर पर, आप सभी शेड्स को निभाना चाहते हैं. यह वास्तव में रोमांचक है जब आप अपने दर्शकों को अपने किसी ख़ास किरदार सेचतकरते हैं.मुझे लगा कि एक अभिनेता के हर  पहलू को देखते हुए यह अच्छा अवसर है.इस भूमिका के जरिए मैं दुनिया के लिए अपनी विश्वसनीयता साबित करना चाहती हूं. मैं इस शो में बिट्टी का किरदार निभा रही हूं.यह एक अवांछित मूक लड़की की कहानी है जो अपने पिता की स्वीकृति के लिए तरसती है. नियमित अभिनेत्री की भूमिका निभाना सभी के लिए आसान है, लेकिन अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर किसी किरदार को निभाना एक चुनौती है. मेरे इश्क दा करो गाना सबसे बड़ी चुनौती है." 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...