बिग बॉस के घर में नए-नए टॉस्क होना आम बात है. ऐसे में कल रात बिग बॉस के घर में दिखाया गया पूर्व बीबी प्रतियोगिता जिसकी घोषणा एक्ट्रेस मोनालिसा ने किया. जिसके बाद राहुल महाजन को सबसे कम वोट मिले और उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

राहुल महाजन घर से बाहर आते ही राखी सावंत को लेकर ऐसे बयान देंगे किसी ने सोचा नहीं था. एक रिपोर्ट में बात करते हुए राहुल महाजन ने कहा कि मैं राखी सावंत को ज्यादा नहीं जानता हूं, उनसे मेरी मुलाकात आज से 10 वर्ष पहले स्वंयवर के शो पर हुआ था. जिसके बाद से अब मैं बिग बॉस में उनसे मिला हूं.

ये भी पढ़ें- आज से ‘स्टार भारत’ पर एक बेटी की संघर्ष यात्रा-‘ तेरी लाड़ली मैं ‘

राखी सावंत को मैं बहुत अच्छे से नहीं जानता हूं इसके अलावा मैं राखी सावंत से एक या दो बार हाल चाल लिया हुंगा. लेकिन इसके अलावा मैं उन्हें पर्सनल नहीं जानता हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Mahajan (@therahulmahajan)

राखी सावंत जैसे अपनी बातों को रखती हैं उसे मैं नहीं पसंद करता हूं. ना ही मैं कभी ऐसे लोगों को अपना दोस्त बनाना चाहता हूं. राहुल महाजन के इस बयान को देखऩे को बाद सभी हैरान हैं.

ये भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर ने 23 साल की उम्र में खरीदी करोड़ों की प्रॉपट्री, जानें क्या है

एक वक्त ऐसा था जब बिग बॉस के घर में सभी लोग राखी सावंत के खिलाफ थें. तब राहुल ने उन्हें सपोर्ट किया था लेकिन अब राहुल महाजन का पलटता हुआ  व्यवहार देखकर फैंस भी परेशान है कि राहुल महाजन ऐसा क्यों कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना गाइडलाइंस तोड़ने पर अरबाज खान, सोहेल खान और निर्वान खान के

अब देखना है कि राखी सावंत को जब राहुल महाजन की असलियत का पत्ता चलेगा तो वह क्या रिएक्शन देंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...