66th नेशनल फिल्म अवार्ड का ऐलान हो गया है. पीछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘अंधाधुन’ को बेस्ट हिंदी फिल्म सहित तीन अवार्ड मिला है. इस फिल्म के अभिनेता ‘आयुष्मान खुराना’ को  बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है.  तो वहीं विक्की कौशल को भी ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राईक’ में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए  बेस्ट एक्टर का अवार्ड  मिला है. बता दें, संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ ने भी कुल तीन-तीन अवार्ड्स अपने नाम किए हैं.

66th राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की पूरी लिस्ट

बेस्ट हिंदी फिल्म- ‘अंधाधुन’

बेस्ट एक्टर-  आयुष्मान खुराना (अंधाधुन) को फिल्म अंधाधुन और विक्की कौशल (उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक) के लिए चुना गया है.

https://twitter.com/PIB_India/status/1159784784379277313

बेस्ट डायरेक्टर- आदित्य धर को फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए मिला है.

बेस्ट कोरियोग्राफी- संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत के गाने ‘घूमर’ को बेस्ट कोरियोग्राफी का अवार्ड मिला है.

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन-  इस फिल्म  ‘पद्मावत’ के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवार्ड संजय लीला भंसाली को मिला है.

https://twitter.com/PIB_India/status/1159770903414104064

 

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- फिल्म ‘बधाई हो’ के लिए सुरेखा सीखरी को मिला है.

बेस्ट एक्ट्रेस- फिल्म ‘महानती’ के लिए कीर्थि सुरेश को ये अवार्ड मिला है.

https://twitter.com/PIB_India/status/1159772599376740352

 

बेस्ट पौपुलर फिल्म- ‘होलसम एंटरटेनमेंट’ का अवार्ड ‘बधाई हो’ को मिला है.

वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ को सामाजिक मुद्दों पर आधारित बेस्ट फिल्म (हिंदी) के अवार्ड से नवाजा गया है.

https://twitter.com/PIB_India/status/1159774474528411648

फिल्म चुंबक के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवार्ड  ‘स्वानंदा कीर्कीरे’ को मिला है.

बेस्ट एक्शन का राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड कन्नड़ भाषा की फिल्म केजीएफ को मिला है.

https://twitter.com/PIB_India/status/1159773715816517633

बेस्ट फीचर फिल्म-  ये अवार्ड हैल्लारो (गुजराती) को मिला है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...