भारत गांवों का देश है और यहां ऐसे कई गांव है जो अपनी किसी न किसी खूबी के लिए जाने जाते हैं. तो आइए आज आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताते हैं, जहां जाने के लिए पुलिस की इजाजत लेनी पड़ती है. इसके लिए पुलिस ने गांव के बाहर ही एक नोटिस बोर्ड लगा दिया है.
इस गांव में आने वाले हर व्यक्ति को पुलिस सचेत करती है और किसी को भी इस गांव में जाने की अनुमति नहीं है. अगर कोई जाना भी चाहता है तो सबसे पहले उसको पुलिस की इजाजत लेनी होती है.
आपको बता दें, यह गांव उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित है. इस गांव का नाम "हाथिया" है. यहां पर पुलिस ने चेतावनी देते हुए बोर्ड पर लिखवा रखा है कि अगर कोई भी सस्ती सोने की ईट खरीदने स सस्ता लोहा का स्क्रैप खरीदने सस्ते आरओ प्लांट, लिफ्ट, सीसीटीवी, जनरेटर और जमीन खरीदने हाथिया गांव जा रहे हों तो सावधान हो जाएं, क्योंकि आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है. मथुरा पुलिस के मुताबिक ये ठगों का गांव है.
ये भी पढ़ें- इस घड़ी में कभी नहीं बजते हैं 12!
ये भी पढ़ें- अजब गजब: यहां बिना ईंधन के चलती हैं गाड़ियां
ये भी पढ़ें- आखिर गरमियों में भी क्यों ठंडा रहता है मधुमक्खी का छत्ता?