दुनिया में बहुत सी ऐसी जगह है, जो रहस्यों से भरी हैं... और कई ऐसे रहस्य है, जिससे पर्दा आज तक नहीं उठ पाया है. कई ऐसे जगह है, जो रहस्यों से भरी है और इन रहस्यों के बारे में आप नहीं जानते होंगे.
भारत में भी कई ऐसे जगह है, जिसके कई सारे रहस्य है, जो आज तक अनसुलझे ही रह गए. तो आईए आज आपको देश के एक ऐसे रहस्य के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज तक पहेली बना हुआ हैं. क्या आपने बिना ईंधन के गाडिय़ों को चलते हुए देखा हैं? जी हां, बिना ईंधन की गाड़ियां भी चलती हैं. लद्दाख में स्थित ‘चुम्बकीय पहाड़ी’ में ऐसा होता है. ये पहाड़ी लद्दाख के लेह क्षेत्र में स्थित है, जहां गाड़ियां खुद ही चलती हैं.
यहां प्रकृति के कई कारनामें आपको देखने को मिल जाएंगे. अगर कोई रात को अपनी गाड़ी एक जगह खड़ी कर दें तो सुबह वह गाड़ी अपनी जगह पर नहीं मिलेगी.
ये भी पढ़ें- अजब गजब: जब इस शोरूम ने बांटे मुफ्त कपड़े, जानें क्यों