तुर्की में 1513 ईस्वी के आसपास एक नक्शा तैयार किया गया था, जिसे तैयार किया था पिरि रीस ने. वे औटोमान साम्राज्य में नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी थे. यही कारण था कि नक्शे को पिरि रीस का नक्शा कहा जाता है. रीस एक महान सैनिक अफसर थे, जिन्होंने अपने सुलतान के लिए कई युद्ध जीते थे. वे भूमध्यसागर के हर हिस्से से बखूबी परिचित थे और उन्होंने नाविकों के लिए भी एक पुस्तक लिखी थी.
इस पुस्तक में भूमध्यसागर के हर इलाके और बंदरगाह का सुंदर विवरण है. किसी बात पर तुर्की का सुलतान पिरि रीस से नाराज हो गया और उन की गरदन कटवा दी. ये घटना 1554 की है.

रीस ने जो नक्शा तैयार किया था, उस में कुछ ऐसे स्थान भी हैं, जिन का उस समय पता नहीं था. उन के तैयार किए गए नक्शे में अफ्रीका का पश्चिमी किनारा नहीं दिखता, नक्शे में अंटार्कटिका का उत्तरी किनारा भी दर्शाया गया है. अंटार्कटिका को दर्शाया जाना काफी रहस्यात्मक है क्योंकि अंटार्कटिका की खोज 1818 में हुई थी. क्वीन मौड लैंड का बर्फ रहित स्थान दिखाना भी आश्चर्यजनक है, क्योंकि आज से 6000 साल पहले यानी 4000 ईसा पूर्व में यह जगह बर्फ से नहीं ढकी थी. यहां पहले कभी न तो किसी तरह का भूमि सर्वेक्षण हुआ था और न ही कोई नक्शा बनाया गया था.

पिरि रीस ने इस नक्शे को तैयार करने के बाद यह साफसाफ लिखा है कि नक्शे को तैयार करने में उन्होंने उन नक्शों का सहारा लिया जो पहले से मौजूद थे. रीस के अनुसार उन्होंने इस जगह का कोई सर्वेक्षण नहीं किया, न ही नक्शे में किसी नए स्थान को दिखाया. पिरि रीस ने कोलंबस व अन्य नाविकों के बनाए नक्शों की मदद ली थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...