चीन का नवनिर्मित प्लेनेटोरियम (तारामंडल)
58,600 वर्गमीटर में फैला है. 7.8 करोड़ डौलर यानी करीब 550 करोड़ रुपए की लागत से बना यह प्लेनेटोरियम 2020 में आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इस का निर्माण चीन के लोगों को अंतरिक्ष के बारे में जागरूक करने के लिए किया गया है.
ये भी पढ़ें- अजब गजब: गांव की आबादी 110, लेकिन बकरियां 500
शंघाई में बना यह प्लेनेटोरियम 3 हिस्सों में बंटा है, जिस का प्रमुख एग्जीबिशन एरिया 3 भागों होम, यूनिवर्स और जर्नी में बंटा है. होम एरिया में अपने सोलर सिस्टम के बारे में लोगों को बताया जाएगा.
यूनिवर्स और जर्नी एरिया में ब्रह्मांड के अन्य हिस्सों के बारे में जानकारी दी जाएगी. चीन में पिछले कुछ सालों से स्पेस एक्सप्लोरेशन पर काफी जोर दिया जा रहा है. हाल ही में उस ने चांद पर अपना एक उपग्रह भेजा है.चीन 2020 में स्थाई स्पेस स्टेशन लौंच करने वाला है. इस के अलावा वह चांद पर मैन मिशन भी भेजेगा.