आस्ट्रेलिया के रहने वाले डेनियल और जेम्मा के बीच जो प्यार हुआ, वह रोमांटिक हिंदी फिल्मों की लव स्टोरी से जुदा नहीं है. इसे संयोग ही कहा जाएगा कि दोनों का जन्म एक अस्पताल में एक ही दिन हुआ था. दोनों को डाक्टरों ने एक ही पालने में लेटाया था. दोनों की परवरिश अलगअलग शहरों में अलग परिवारों में हुई लेकिन अब दोनों हमसफर बन गए.

डेनियल और जेम्मा का जन्म सन 1989 में एक ही दिन हुआ था. दोनों की मांएं एक अस्पताल में भरती थीं. उन के बैड भी साथसाथ थे, जिस से उन के बीच दोस्ती हो गई थी. इत्तफाक देखिए कि दोनों मांओं को प्रसव भी साथ हुआ और एक ही दिन दोनों के बच्चे हुए. डाक्टरों ने दोनों के बच्चे को एक ही पालने में रखा. यानी डेनियल और जेम्मा की पहली मुलाकात पालने में हुई थी. तब जब दोनों में न तो कोई बोल सकता था और न कुछ समझ सकता था.

ये भी पढ़ें- रहस्यमयी बौनों का गांव

अस्पताल में छुट्टी के बाद दोनों मांएं अपनेअपने परिवार के साथ घर चली गईं. इस बीच कभीकभी उन की बातचीत और मुलाकात होती रहती थी. दोनों परिवारों के बीच 9 सालों तक दोस्ताना संबंध रहे. इस के बाद डेनियल की फैमिली मेलबर्न शिफ्ट हो गई तो इन का साथ छूट गया. कई सालों तक न तो डेनियल और जेम्मा के बीच कोई बात हुई और न ही उन के परिवारों के बीच. लेकिन दोस्ती की धुंधली यादें जेहन में थीं.

सन 2013 में एक दिन जेम्मा फेसबुक खोल कर देख रही थी, तभी उसे एक हेयर ड्रेसर का पेज मिला. वह पेज जेम्मा को पसंद आया तो उस ने उसे लाइक कर दिया. वह हेयर ड्रेसर रियाना थी. इस के बाद रियाना और जेम्मा की फेसबुक पर चैटिंग होने लगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...