गरमी में पसीने के कारण सबसे ज्यादा स्किन प्रौब्लम होती है, जिसके लिए हम मार्केट के प्रौडक्टस का इस्तेमाल करते हैं, जो स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं. लेकिन कुछ प्रौडक्टस ऐसे भी हैं, जो समर स्किन प्रौब्लम से छुटकारा पा सकते हैं. जिनमें अंडा एक अच्छा होममेड प्रौडक्टस में से एक है. अंडे में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन पाए जाने के कारण यह बालों की सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है और अघर अंडे के फेस पैक लगाते हैं तो यह कई स्किन प्रौब्लम्स को भी दूर करता है. इसके इस्तेमाल से कई स्किन प्रौबल्म से भी छुटकारा पाया जा सकता है और वह भी बिना किसी साइट इफैक्ट के.

औयली स्किन के लिए इस्तेमाल करें अंडे का फेस पैक

औयली स्किन के कारण हो रहे मुंहासों को दूर करने के लिए अंडे के सफेद हिस्से में ओटमील मिलाएं और इसे फेस और नैक पर लगाएं. यह औयली स्किन के लिए हैल्दी पैक है.

ये भी पढ़ें- ईद पार्टी के लिए ट्राई करें ये 5 मेकअप टिप्स

अंडे के योक व औलिव औयल का फेस पैक है बेस्ट

ड्राई स्किन से जहां चेहरा अधिक उम्र का लगता है वहीं चेहरे की कोमलता भी खत्म सी हो जाती है. इस से छुटकारा पाने के लिए अंडे के योक को नीबू के रस व औलिव औयल के साथ मिक्स कर चेहरे व नैक पर लगाएं. कुछ ही दिनों में चेहरे का रूखापन जाता रहेगा.

अंडे व हनी का पैक से पाएं टैनिंग से छुटकारा

टैन स्किन से छुटकारा पाने के लिए तथा स्किन को टोन करने के लिए अंडे में हनी मिला कर फेस पर लगाएं. 10 मिनट बाद पानी से धो लें. यह पैक टैन के कारण हुए डल कौंप्लैक्शन को इंपू्रव करने में काफी हैल्प करता है.

शाइनी स्किन के लिए बेस्ट है अंडे व योगर्ट का फेस पैक

चमकदार चेहरे के लिए अंडे के योक को योगर्ट के साथ मिलाएं. इस में कुछ बूंदें हनी भी डाल दें. इसे चेहरे पर लगा कर सूखने दें. फिर हलके हाथों से पानी से धो लें. इस से चेहरे में ग्लो आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: कौफी का ऐसे करें इस्तेमाल तो बढ़ेगी खूबसूरती

स्मूद कौंप्लैक्शन पाने के लिए ट्राई करें अंडे, हनी व रोजवाटर का फेस पैक

स्मूद कौंप्लैक्शन पाने के लिए 1 चम्मच हनी में अंडा मिक्स करें. इस में कुछ बूंदें औलिव औयल और रोजवाटर डाल दें. अच्छी तरह मिक्स कर के 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें. इस से चेहरे की रंगत तो साफ होगी ही, साथ ही चेहरे के दागधब्बे व झांइयां भी खत्म हो जाएंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...