गूगल ने अपने सर्च को हिंदी भाषी लोगों के लिए और आसान बना दिया है. अब मोबाइल पर गूगल सर्च करने वालों को हिंदी और अंग्रेजी के सर्च रिजल्ट एक साथ दिखाई देंगे. यूजर्स अपनी सुविधानुसार अंग्रेजी या हिंदी किसी एक टैब पर क्लिक करके मनचाहा रिजल्ट देख सकेंगे.
नया फीचर हिंदी भाषी आबादी के साथ भारत के कई राज्यों में उपलब्ध होगा.
उपयोगकर्ता गूगल सर्च ऐप के जरिए आसानी से अंग्रेजी और हिन्दी के बीच स्विच कर सकते हैं. गूगल सर्च एंड्रॉयड और आईओएस दोनों मोबाइल फोन पर अधिकतर ब्राउजरों के साथ इस्तेमाल होगा. फिलहाल यह सुविधा अब तक यूसी ब्राउजर और ओपेरा मिनी पर उपलब्ध नहीं है.
इन राज्यों में उपलब्ध होगा यह फीचर
गूगल इंटरनेशनल सर्च के प्रोडक्ट हेड शेखर शरद ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "भारत में उपयोगकर्ता अब ऑनलाइन जानकारी उसी तरह खोज सकने में सक्षम होंगे जिस भाषा के साथ वे असल में बात करते हैं. उदाहरण के लिए कई उपयोगकर्ता गूगल पर खोज "Samachar "अंग्रेजी में है, बल्कि 'समाचार' के लिए बेहतर परिणाम मिल मिलेंगे हिंदी क्वेरी में.
उदाहरण के लिए आप किसी अभिनेता या नेता के बारे में अंग्रेजी में लिखकर सर्च कर सकते हैं और तुरंत दूसरे टैब पर क्लिक करके हिंदी के परिणाम देख सकते हैं.
हिंदी सर्च टैब बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली और पश्चिम बंगाल राज्यों में उपलब्ध है.