72 साल की महिला को तब शॉक लगा जब उनके फोन पर एक मैसेज आया. मैसेज में कहा गया था कि उनके बैंक अकाउंट से 11 लाख रुपए विड्रॉ हुए हैं. छानबीन में पता चला कि किसी ने उनकी क्रेडिट कार्ड डिटेल्स चुरा कर 11 लाख रुपए की फ्लाइट टिकट्स बुक की है.
ये है पूरा मामला…
– एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हैकर ने सबसे पहले महिला का सिम कार्ड कॉपी किया.
– इसके बाद बैंक को कॉल करके बैंकिंग डिटेल्स पता की.
– बैंकिंग डिटेल्स मिलने के बाद महिला के अकाउंट से 11 लाख रुपए की एयर टिकट बुक कर डाली.
सिम कार्ड क्लोनिंग का एक और केस
– पिछले महीने ऐसे ही एक केस में दिल्ली पुलीस ने एक व्यक्ति को 20 सेल फोन्स, एक लैपटॉप, एक सिम स्कैनर और एक राइटर के साथ अरेस्ट किया.
– आरोपी CDMA सिम कार्ड्स के क्लोन बनाकर सस्ते कॉल रेट्स पर इंटरनेशनल कॉलिंग ऑफर करता था.
– एक रिपोर्ट के मुताबिक वो सिम कार्ड क्लोनिंग के लिए Patagoniya नाम का सॉफ्टवेयर यूज करता था.
क्या है सिम कार्ड क्लोनिंग?
– ये नए तरह का साइबर क्राइम है जो आपको बैंक्रप्ट कर सकता है.
– सिम क्लोनिंग के लिए हैकर्स को सिर्फ एक सिम कार्ड रीडर और क्लोनिंग सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है.
– इस सॉफ्टवेयर की मदद से एक सिम कार्ड का पूरा डाटा दूसरे सिम कार्ड में ट्रांसफर किया जा सकता है.
– ओवर-द-एयर (OTA) कमांड भेज कर भी सिम क्लोनिंग की जाती है.
– हालांकि, सिम कार्ड क्लोनिंग कोई प्रोफेशनल हैकर ही कर सकता है.
ऐसे पता करें आपके सिम कार्ड का क्लोन बनाया गया है?
– इसका पता लगाने का सबसे आसान तरीका ये है कि अपना फोन स्विच ऑफ कर दें इसके बाद अपने ही नंबर पर फोन करें अगर अभी भी घंटी बज रही है इसका मतलब है कि आपका सिम कार्ड क्लोन किया गया है.
– इसके अलावा अगर कोई आप से लगातार आपके नंबर पर बिजी टोन आने की शिकायत करता है, जबकि उस समय आप अपने फोन से कॉल नहीं कर रहे थे. ऐसे में हो सकता है कि आपका सिम कार्ड क्लोन किया गया हो.
– अगर अचानक ही आपका फोन बिल काफी ज्यादा आने लगा है तो बिल को ध्यान से चेक करें. कहीं आपके नंबर से कोई इंटरनेशनल कॉल्स तो नहीं कर रहा.
अपने सिम कार्ड को क्लोनिंग से कैसे बचाएं?
– सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपका फोन गलती से भी किसी अंजान व्यक्ति के हाथ में न पड़े.
– अगर आप अपना फोन सर्विसिंग के लिए दे रहे हैं तो इसे ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर में ही दें. साथ ही फोन देने से पहले अपना सिम कार्ड वापस लें.
– अननोन नंबर से आ रहे कॉल्स पिक करने से बचें. साथ ही +92, +90, +09 या +96 वाले कोड से आने वाले फोन पिक न करें.
– अगर आपने गलती से ऐसा कोई कॉल पिक भी कर लिया और कॉल करने वाला व्यक्ति आपसे कोई नंबर डायल करने के लिए कहे तो ऐसे कॉल्स को तुरंत काट दें. क्योंकि हो सकता है हैकर आपको उलझा कर आपका कॉन्टैक डिटेल कॉपी करने की कोशिश कर रहा हो.