आंखे चेहरे की खूबसूरती का एक अहम हिस्सा है, आंखों की खूबसूरती से चेहरे पर एक अलग ही निखार आ जाता है और आप अधिक सुन्दर दिखती हैं. अगर आंखों का मेकअप सही ढंग से किया गया है तो चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लग जाती है. आंखों के मेकअप के लिए हर मौसम में बेज, गोल्डन और लाइलैक शेड्स बेस्ट होते हैं. इनके साथ टरक्वायज और फूशिया कलर आंखों को खास आकर्षण देता है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे आंखों के मेकअप के कुछ महत्वपूर्ण ट्रिक्स और टिप्स-
ये भी पढ़ें-5 टिप्स: ऐसे दूर करें गर्दन का कालापन
- ट्रिक्स
आंखों पर नेचुरल मेकअप के लिए न्यूट्रल शैडो को प्रयोग करें. इसे आइलिड की क्रीज पर यानी आइरिस के ऊपर लगाएं. अगर कोई अन्य कलर ऐड करना चाहती हैं तो वनीला या लाइट कलर से एक स्ट्रोक दें. अच्छी तरह ब्लेंड करें.
दोबारा लिड पर लाइट कलर से स्ट्रोक दें. फिर थोडा डार्क कलर क्रीज लाइन पर लगाएं. अपर और लोअर लैश लाइन पर भी डार्क कलर से कवर दें.
ब्राउन आइलाइनर आंखों के भीतरी कोने से थोडी दूर से शुरू करते हुए बाहरी कोनों से थोडा बाहर तक लगाएं. ताकि आंखें बडी और आकर्षक नजर आएं.
ये भी पढ़ें- बालों की परेशानियों से बचने के लिए रखें इन 5 बातों का ध्यान
डिफाइनिंग मस्कारा लगाना न भूलें. इसका डबल कोट लगाएं. मस्कारा लगाने से पहले लैश को कर्ल जरूर कर लें.
टिप्स
फैट क्रेयान पेंसिल का इस्तेमाल करें, जो क्रीमी पाउडर टेक्सचर वाली हो. ताकि फैलाने में आसान हो. अपना आई पेंसिल शार्पन करने से पहले फ्रीज कर लें ताकि वह टूटे नहीं.
आंखों के चारों और लाइनर लगा लेने से वे छोटी नजर आती हैं न कि बडी. तो लगाते समय इस बात का ध्यान रखें.
2. स्मोकी आई लुक मेकअप
स्मोकी आईलुक देने के लिए आंखों में सबसे पहले ब्लैक कलर का काजल और आईलाइनर लगाये. फिर उसके बाद ब्लैक और ब्राउन आईशैडो को एक साथ मिलाकर आईलिड पर लगाएं. अब इसके बाद व्हाइट गोल्ड या कापर कलर से हाईलाइटिंग करें और ऊपर-नीचे की पलकों पर मस्कारा लगाएं.
ये भी पढ़ें- कोकोनट औयल के ये टिप्स आपको दिलाएंगी ग्लोइंग स्किन
3. पिंक प्रिटी मेकअप
पिंक प्रिटी आई मेकअप करने के लिए ब्लैक आई पेंसिल आंखों पर लगाइये, फिर आईलिड पर शिमर वाला पिंक शेड लगाएं और पर्ल कलर को मिला के आईलिड के ऊपर वाले हिस्से में लगाएं. ऊपर और नीचे दोनों पलकों में गाढा मस्कारा का इस्तेमाल करें. यह प्रिंट प्रिटी मेकअप अपको बार्बी लुक देंगे. आप इसका इस्तेमाल शादी पार्टी में जाने के लिए कर सकती हैं. यह ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ खूब जचता है.