अगर आप ईको फ्रेंडली चीजों के शौकीन है तो बीन फर्नीचर से बेहतरीन आपके लिए कुछ हो ही नहीं सकता है. घर को ईको फ्रेंडली अंदाज देने के साथ ये आपके जेब पर भी भारी नहीं पड़ेंगे. फिलहाल बाजार में इसकी ढेरों वेराइटी मौजूद है जिसमें से आप अपनी मनपसंद चीज चुन सकते हैं.
बीन चेयर : यदि आप घर के लिए चेयर खरीदने जा रही है तो बीन चेयर खरीदे. इसका स्टफ इतना कोमल होता है कि इस पर बैठने पर आप काफी रिलेक्स फिल करेंगी. साथ ही ये स्टाइलिश लुक देगी. घर के कोने में लगी ये चेयर काफी मौर्डन लुक देगी.
ये भी पढ़ें- प्रभावी बातचीत के लिए जरूर अपनाएं ये 5 तरीके
बीन बैग्स व बीन काउच : यदि आप अपने बच्चे के लिए कुछ अलग लेना चाहती हैं तो बिन बैग्स ले सकते है. वैसे ये बच्चों के साथ हर उम्र के लोगों को पसंद आएगा. अलग-अलग थीम्स जैसे एनीमल्स, जंगल, फूल आदि में आने के कारण बच्चों के कमरे के लिए एकदम परफैक्ट हैं. बीन काउच को आप अपने शयनकक्ष में रख सकते है. यदि आपकी दीवार का रंग लाल है तो लाल काउच रखें. ये काफी हौट लगेगा.
काउच के साथ : इसी मटेरियल का स्टूल आता है, जिस पर पैर रखकर आराम से आप टीवी देख सकते हैं या फिर लैपटौप पर काम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- शादी से पहले बेटी को जरूर शिक्षा दें माता-पिता
बीन सोफा व बैड : बीन का सोफा घर को एक मौर्डन लुक देगा साथ ही आपके घर आने वाले इसके बारें में भी आपसे जरूर पूछेंगे और आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. ये हर तरह के मटेरियस जैसे लेदर, सिल्क, कौटन आदि में आते है. आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से इसे खरीद सकते हैं. यदि आपके घर में ज्यादा जगह नहीं है तो बीन के बने सोफा कम बैड भी ले सकते हैं. ये कई तरह के स्टाइल व रंग में मिल जाएंगे.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन