वैसे तो ब्रेड से कई प्रकार के डिश बनाएं जाते हैं. यह लगभग हर किसी के घर में मौजूद रहता है. आइए आज जानते हैं ब्रेंड हलवा की रेसिपी .
सामग्री
– ब्रेड ( 08 पीस)
– दूध (400 मिलीलीटर)
– शक्कर (200 ग्राम)
– घी (02 बड़े चम्मच)
– किशमिश (15 से 20)
– काजू (10 से 12 बारीक कतरे हुए)
– बादाम (बारीक कतरे हुए)
बनाने की विधि
– सबसे पहले एक बरतन में दूध गर्म करें.
– जब तक दूध गर्म हो रहा है, ब्रेड के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें.
– इसी के साथ काजू के भी छोटे-छोटे टुकड़े कर लें.
ये भी पढ़ें- ऐसे बनाएं चटपटे दही भल्ले
– जब दूध हल्का गर्म हो जाए, गैस की आंच एकदम धीमी कर दें.
– जिससे दूध गर्म होता रहे.
– अब एक नान स्टिक कड़ाही में घी गर्म करें.
– जब घी गर्म हो जाए, तो उसमें ब्रेड के टुकड़े डाल दें और चलाते हुए भूनें.
– जब ब्रेड के टुकड़े हलके भूरे और खस्ता हो जाएं.
– तो उसमें किशमिश और काजू के टुकड़े डाल दें.
– मिश्रण को अच्छी तरह से चला लें.
– इसके बाद मिश्रण में शक्कर मिला लें और उसे चलाते हुए पकायें.
– थोड़ी देर में शक्कर गर्म होकर पिघलने लगेगी.
ये भी पढ़ें- लंच में बनाएं ब्रेड बिरयानी
– जैसे ही शक्कर पिघलने लगे, कड़ाही में दूध डाल दें.
– और मिश्रण को चलाते हुए पांच मिनट तक पकायें.
– जब ब्रेड का मिश्रण हलवे जैसा गाढ़ा हो जाए, गैस बंद कर दें.
– अब ब्रेड के हलवा को किसी बाउल में निकाल लें.
– और ऊपर से बारीक कटे हुए बादाम के टुकड़ों से सजा लें.
ये भी पढ़ें- बारिश में यूं बनाएं टेस्टी बेसन के पकौड़े
– लीजिये आपकी ब्रेड का हलवा बनाने की विधि कम्प्लीट हुई.
– अब आपका स्वादिष्ट ब्रेड का हलवा तैयार है.
इसे गर्मा-गरम प्लेट में निकालें और परिवार के साथ आनंद लें.