आप फर्नीचर की दुनिया के कुछ खास डिजाइंस से भी अपने घर को मौडर्न लुक दे सकती हैं. आइए बताते हैं.
रेट्रो फर्नीचर – हालांकि इस डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं. इनके पुराने लुक को मौडर्न करने की कोशिश की गई है. जैसे कि पुरानी कौफी टेबल के ग्लास को बदल कर उसे नए पैटर्न में शामिल कर दिया गया. फर्नीचर के सभी पीसेस जैसे-चेयर, सोफा, डिस्ट्रेस्ड फर्नीचर के साथ भी यही तरीका अपनाया जा रहा है.
यह पसंद पर भी निर्भर करता है कि आपको ओल्ड स्टाइल फर्नीचर आइटम अच्छे लगते हैं या बिलकुल लेटेस्ट. ओल्ड फर्नीचर आपके घर को औथेंटिक लुक देता है. यदि इसके साथ ब्राइट कार्पेट, कलरफुल पिलोज को भी जोड दिया जाए, तो घर जवान लगता है. सिंपल डिजाइन पसंद करने वालों के लिए कौमन या और्डिनरी फर्नीचर हमेशा कुछ-न-कुछ बदलाव के साथ बाजार में मौजूद रहते हैं.




 
  
  
  
             
        




 
                
                
                
                
                
                
                
               