टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा इन दिनों इंग्लैंड में हैं. टीम इंग्लैंड के दौरे पर है और अनुष्का भी इस दौरान अपने पति के साथ वहीं हैं. मंगलवार को टीम इंडिया लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग ने टीम इंडिया को डिनर पार्टी पर आमंत्रित किया था. इस दौरान अनुष्का भी पूरी टीम के साथ वहां नजर आईं. अनुष्का ने ग्रीन कलर का सूट पहन रखा था.

भारतीय बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने इस शानदार मौके की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ भारतीय राजनयिक के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. कप्तान विराट कोहली से लेकर मुख्य कोच रवि शास्त्री तक सभी ‘मैचिंग ड्रेस में देखे जा सकते हैं. सब कुछ ठीक रहा, लेकिन सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो गई है. इसकी वजह है- तस्वीर में विराट के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की मौजूदगी.

अनुष्का का इस खास डिनर पर जाना कुछ फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया. इसके लिए सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. इस डिनर पर पूरी टीम इंडिया पहुंची. विराट के अलावा और किसी भी क्रिकेटर की पत्नी इस डिनर में शिरकत करती नहीं दिखी. इसी बात को लेकर फैन्स ने सवाल खड़े किए.

एक यूजर ने लिखा है- बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक दौरे पर किसी खिलाड़ी को पत्नी के साथ जाने की इजाजत कैसे दे दी..?

एक ट्रोलर का कहना है कि तस्वीर में अनुष्का फ्रंट लाइन में हैं- ये तो ठीक है, लेकिन टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे सबसे पीछे कैसे..? इतना ही नहीं कुछ फैन्स ने तो यहां तक कह डाला कि अब अगले मैच में अनुष्का को प्लेइंग इलेवन में भी शामिल कर लेना.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...