मैच फिक्सिंग के आरोप में पांच वर्ष का बैन झेल चुके पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज सलमान बट एक बार फिर से फिक्सिंग के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एंटी करंप्शन यूनिट ने इस बात की पुष्टि की है कि वे हाल ही में अजमान अली स्टार्स टी20 लीग के दौरान कुछ संदिग्ध हरकत करते हुए पाए गए हैं

आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की एंटी करप्शन यूनिट ने यूएई (यूनाइटेड अरब अमीरात) में खेले गए एक निजी टी-20 टूर्नामेंट के संबंध में जांच के आदेश दिए हैं. दरअसल, इस टूर्नामेंट के एक मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है, जिसमें बल्लेबाज बहुत ही हास्यास्पद तरीके से आउट होते दिख रहे हैं. आइसीसी ने वीडियो फुटेज के आधार पर सलमान बट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ के अलावा कुछ और पाकिस्तानी खिलाड़ी को कुछ संदिग्ध हरकत करते हुए पाया है. आईसीसी ने आउट होने के तरीके के साथ ही खिलाड़ियों के बर्ताव पर भी शक जाहिर किया है.

इस घटना के बाद इस मैच को फिक्सिंग से जोड़कर भी देखा जा रहा है. अब आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ‘अजमन औल स्टार्स लीग’ के इस मैच की जांच कर रही है. हालांकि, इस निजी लीग को एमिरात क्रिकेट बोर्ड और अजमान क्रिकेट परिषद ने गैरकानूनी करार दिया था, जिसके बाद भी बट और आसिफ के अलावा पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हसन रजा और मुहम्मद खलील ने भी इसमें भाग लिया था.

सलमान बट ने कहा कि स्पौट फिक्सिंग मसले के बाद मैं किसी भी तरह के कौंट्रोवर्सी से दूर ही रहना चाहता हूं. मुझे खुशी है कि आइसीसी इस मामले की जांच कर रही है क्योंकि इसमें काफी खामियां थीं. हालांकि मैंने यहां पर सिर्फ दो मैच खेले और फिर मैं दुबई से वापस लौट आया. पहले मैच में मैं पहली ही गेंद पर आउट हो गया क्योंकि दुबई आने के तीन घंटे के बाद ही मुझे मैच खेलने के लिए कहा गया. इसके बाद दूसरे मैच में मैंने लगभग 70 रन बनाए. मुझे पता नहीं है कि मैंने कितने रन बनाए क्योंकि वहां पर कोई स्कोरर नहीं था. बट्ट ने कहा कि जो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और जिसे जांच के लिए भेजा गया है उसमें मैं नहीं था.

बता दें कि बट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ पर स्पौट फिक्सिंग के मामले में 2010 में पांच साल का प्रतिबंध लगा था. ये दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ इस निजी टूर्नामेंट का हिस्सा थे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...