पिछले दो सालों में कई भारतीय क्रिकेटर शादी के बंधन में बंध गए हैं, जिनमें अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, उमेश यादव, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार और कप्तान विराट कोहली शामिल हैं. शादी के बाद या तो खिलाड़ियों का खेल और बेहतर हो जाता है या फिर उनके खेल का स्तर गिर जाता है. आज हम ऐसे ही कुछ वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जिनका शादी से पहले और शादी के बाद खेल पर कैसा प्रभाव पड़ा था.
इन खिलाड़ियों में सबसे पहले हम बात करते हैं क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की, जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में 1989 में की थी. अपने प्रदर्शन से सचिन ने क्रिकेट के भगवान की ख्याति प्राप्त की. साल 1995 में उन्होंने डौक्टर अंजली से शादी कर ली. सचिन हर जगह अपने साथ अंजली को अपने सपोर्ट के लिए लेकर जाते थे.
सचिन का प्रदर्शन
शादी से पहले टेस्ट मैच में सचिन ने 35 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 52.72 की एवरेज से 2,425 रन बनाए. इनमें 8 सेंचुरी भी शामिल हैं. वहीं शादी के बाद सचिन ने 165 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 53.98 की एवरेज से 13,496 रन बनाए. इसमें 43 सेंचुरी शामिल हैं.
वहीं वनडे में शादी से पहले सचिन ने 97 मैच खेले. 36.99 की औसत से उन्होंने 3,070 रन बनाए, जिसमें 4 सेंचुरी लगाई. शादी के बाद सचिन ने 366 मैच खेले जिसमें 46.82 की औसत से 15,356 रन बनाएं. इसमें 45 सेंचुरी शामिल हैं.
राहुल द्रविड
पूर्व कप्तान राहुल द्रविड ने कई बार अपनी टीम को हारने से बचाया है. राहुल द्रविड दुनिया के सबसे सम्मानित खिलाड़ियों में से एक हैं. इंदौर के रहने वाले द्रविड ने 4 मई, 2003 को अपनी प्रेमिका और डौक्टर विजेता पेंढरकर से शादी कर ली थी.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन