आगरा से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण फतेहपुर सीकरी का निर्माण मुगल बादशाह अकबर ने करवाया था. अकबर का यह वह सपना है जिसे उस ने अपने शासन के चरम काल में देखा था. दरअसल, अकबर ने सीकरी को अपनी राजधानी बनाने का निश्चय किया और इसी उद्देश्य से यहां उस ने भव्य किले का निर्माण भी कराया और 1573 में यहीं से उस ने गुजरात को फतह करने के लिए कूच किया था. गुजरात पर विजय पा कर लौटते समय उस ने सीकरी का नाम ‘फतहपुर’ (विजय नगरी) रख दिया. तब से यह स्थान फतेहपुर सीकरी कहलाता है.
दर्शनीय स्थल
बुलंद दरवाजा : बादशाह अकबर के शासन की बुलंदियों का प्रतीक यह दरवाजा एक दर्शनीय स्थल है, जिस का निर्माण बादशाह ने गुजरात विजय के उपलक्ष में करवाया था. यह 176 फुट ऊंचा दरवाजा एशिया का सब से ऊंचा दरवाजा है.
दीवान-ए-खास : यहां पर मुगल सम्राट अकबर अकसर अपने नवरत्नों से मंत्रणा किया करता था. यह इमारत बाहर से देखने में एक- मंजिला प्रतीत होती है मगर अंदर से दोमंजिला है. इस महल के बीचोंबीच एक नक्काशीदार खंभा है जिसे देख कर सैलानी अचंभित रह जाते हैं पर इस का राज उन्हें तब पता चलता है जब वे ऊपर की मंजिल पर जाते हैं.
दीवान-ए-आम : यह लाल पत्थर से बना एक विशाल अहाता है जहां बैठ कर अकबर जनता की परेशानियां, शिकायतें और झगड़े सुन कर उन की फरियाद पर न्याय करता था.
ख्वाब महल : यह कभी सम्राट अकबर का शयनागार था. इस महल में शाम को नृत्य व संगीत की महफिलें लगती थीं. महल में एक खूबसूरत मंच भी है. कहा जाता है कि इसी मंच पर ‘तानसेन’ और ‘बैजू बावरा’ के बीच संगीत कार्यक्रम का जोरदार मुकाबला हुआ करता था.
पंचमहल : यह पांचमंजिली भव्य इमारत है. इस महल का प्रयोग बादशाह द्वारा शाम को हवाखोरी करने एवं चांदनी रात का लुत्फ उठाने में होता था. इस महल की खूबी यह है कि इस में कुल 176 खंभे हैं जिन के सहारे यह इमारत खड़ी है. प्रत्येक खंभे पर अलगअलग कलाकृति को दर्शाती पच्चीकारी देखने को मिलती है.
हिरन मीनार इमारत : इस इमारत पर एक अलग प्रकार की कलाकृति देखने को मिलती है. यहां हिरन के सींगों की भांति उभरे हुए पत्थर देखने में बहुत ही रोमांचकारी लगते हैं.
शेख सलीम चिश्ती की दरगाह : बुलंद दरवाजे से प्रवेश करने पर सामने ही सम्राट अकबर के गुरु शेख सलीम चिश्ती की दरगाह है. सफेद पत्थरों से निर्मित दरगाह पर आज भी सभी धर्मों के लोग दूरदूर से आते हैं और यहां की खूबसूरत जालियों को निहारते हैं.
जोधाबाई का महल : इस महल में अकबर की हिंदू रानियों का निवास था. इस में हिंदुओं के स्तंभकार और मुसलिमों के गुंबजाकार शिल्पकला का सुंदर संयोजन देखते ही बनता है. यह महल अंदर से दोमंजिला है. चूंकि आगरा और फतेहपुर के मध्य अधिक दूरी नहीं है, अत: आगरा पर्यटन के दौरान फतेहपुर सीकरी का भी एकदिवसीय कार्यक्रम बनाया जा सकता है.