बौलीवुड स्टार्स आपने काम से दुनिया भर में नाम कमाते हैं. मगर घर वालों और दोस्तों के लिए वे खास होते हुए भी आम होते हैं. वे उन्हें उनके नाम से नहीं निक नेम से बुलाते हैं, जिसकी वजह से बौलीवुड में प्यार में कोई आलू कहलाता है, तो किसी को लोग कहते हैं पप्पू. आइये जानते हैं कुछ और भी नामचीन स्टार्स के ऐसे ही मजेदार नाम जो शायद ही आपने कभी सुने हों.

बिपाशा बसु

बंगाली बाला बिपाशा बसु को उनके घर वाले और करीबी दोस्त प्यार से बौनी बुलाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि जब बिपाशा पैदा हुई थीं, तब वह काफी तंदुरुस्त थीं.

आलिया भट्ट

आज स्लिम-ट्रिम दिखने वाली आलिया भट्ट को बचपन में आलू कहकर पुकारा जाता था. आलिया बचपन में गोल-मटोल थीं. जिसकी वजह से प्यार दुलार में सब उन्हे आलू कहकर बुलाते थे. फिर क्या था आलू कहते-कहते यह उनका निक नेम ही बन गया.

आफताब शिवदासनी

हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में आफताब शिवदासनी का निक नेम सबसे क्यूट है. उनके करीबी दोस्त उन्हें फैफी कर कह कर पुकारते हैं.

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा को उनके दोस्त चिरकुट कहते हैं. बेशक यह नाम जानकर उनके फैंस जरूर हैरान होंगे. बचपन के दोस्त और शानदार एक्टर वरुण धवन ने उन्हें यह निक नेम दिया था.

रणबीर कपूर

इस राकस्टार के दादा जी इसे गंगलू कहते थे. जबकि घर वाले आमतौर पर उन्हे डब्बू कहकर पुकारतें हैं. लेकिन वह मां के लिए रेमंड हैं. इसलिए उनकी मां रणबीर को रेमंड नाम से बुलाती हैं

सोनम कपूर

सोनम जितनी सुंदर हैं, उतनी प्यारी भी हैं. उनकी लम्बाई भी काफी अच्छी है. जिस वजह से उनके पिता उन्हें मजाक में कई बार उन्हें जिराफ कह कर पुकारते हैं.

ऐश्वर्या राय बच्चन

विश्व सुंदरी रही ऐश्वर्या को लोग ऐश तो कहते ही हैं पर इनका निकनेम गुल्लू है. आज भी कई बार लोग उन्हें प्यार से गुल्लू कह देते हैं.

शाहिद कपूर

चाकलेटी ब्वाय से लेकर हार्ड हिटिंग हैदर इमेज तक सफर तय करने वाले शाहिद को शाशा नाम से भी बुलाया जाता है. उनका यह निक नेम सुनने में थोड़ा गर्ली जरूर लगता है पर जब उनके करीबी उन्हें इस नाम से पुकारते हैं, तो यही लड़कियों जैसा नाम शाहिद के लिए बेहद ही प्यारा निक नेम बन जाता है.

ऋतिक रोशन

इंडस्ट्री से लेकर पूरी दुनिया में इनका नाम मशहूर है. फिर भी हम आपको इलका निकनेम बता ही देते हैं. ऋतिक रोशन का नाम डुग्गू है

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा का निक नेम पिग्गी चाप्स हर कोई जानता होगा. उनका यह नाम अभिषेक बच्चन ने रखा गया, लेकिन बेहद कम ही लोगों को पता है कि उनका असली निक नेम मिमी और मिठ्ठू है.

सेलिना जेटली

एक्ट्रेस, माडल और एक्स-मिस इंडिया सेलिना को चिंकी नाम से पुकारा जाता है.

वरुण धवन

वरुण धवन अपने दोस्तों के बीच भले ही पप्पू न हो, लेकिन इनके मित्र उन्हें प्यार से पप्पू बुलाते हैं.

परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा जितनी टैलेंटेड, क्यूट और सुंदर एक्ट्रेस हैं. वह जितनी सुन्दर और प्यारी हैं उतना ही प्यारा उनका निक नेम है. सभी उन्हे तिशा कहकर बुलाते हैं.

अजय देवगन

मां अजय देवगन को राजू कहती थीं. जबकि पत्नी सिर्फ जे (J) नाम से बुलाती हैं.

अनुष्का शर्मा

अनुष्का का निकनेम उनके फुल नेम का नूशी वर्जन नूशी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...