बौलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता बहुत पुराना है. बौलीवुड स्टार्स और क्रिकेटर्स का रिश्ता हमेशा खबरों में बना रहता है. ये सिलसिला आज से नहीं बल्कि 19वीं सदी से चलता आ रहा है. इन अफेयर्स में किसी का सफर शादी तक पहुंचता है तो कुछ बीच मझधार में ही अलग हो जाते हैं. लेकिन अपने डेट और अफवाहों की वजह से हर कोई विवाद का हिस्सा बना रहता है. तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे ही रिश्ते के बारे में बताते हैं.

बौलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की खबसूरती पर भला किसका दिल ना फिसले. 90 के दशक में सोनाली की अदा पर कई दिल फिदा हुए थे जिनमें से एक नाम था पूर्व तूफानी गेंदबाज शोएब अख्तर का.

जी हां. विश्व के सबसे तेज गेंदबाज पाकिस्तान के शोएब अख्तर के करियर की शुरुआत में भारतीय अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के साथ प्रेम संबंध के चर्चे सुनने को मिले थे. शोएब हमेशा अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस में सोनाली बेंद्रे का नाम लेते हैं. ये दोनों भारत-पाकिस्तान सीरीज के दौरान कथित तौर पर मिले थे. हालांकि ये शोएब का एकतरफा प्यार था.

इस संबंध में शोएब ने अपनी मंशा को खुले तौर पर स्वीकारते हुए मजाकिया अंदाज में कहा था कि अगर सोनाली उनके प्रपोजल को स्वीकार नहीं करेंगी तो वह उन्हें किडनैप कर लेंगे. बाद में जब एक साक्षात्कार में उनसे यह बात पूछी गई तो उन्होंने बताया कि वह सोनाली को पसंद करते हैं लेकिन उन्होंने सोनाली को किडनैप करने के बारे में कभी नहीं सोचा. साथ ही शोएब ने बताया था कि वह सोनाली से कभी नहीं मिले. बवजूद इसके शोएब के संबंध में यह अफवाहें लगातार उड़ती रहीं. कहा तो यहां तक जाता है कि एक समय वो अपने बटुए में सोनाली बेंद्रे की तस्वीर लेकर घूमते थे.

सोनाली बेंद्रे ने साल 2002 में फिल्म निर्माता गोल्डी बहल से शादी कर ली. वहीं शोएब ने 2014 में रुबाब से शादी की. रुबाब बेहद खूबसूरत हैं.

शोएब मैदान के भीतर और बाहर हमेशा अपनी हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते रहे हैं. शोएब ने साल 1997 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने अगले कुछ सालों में अपनी सनसनाती हुई तेज गेंदों से दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान किया था.

शोएब साल 2007 तक पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय रहे और उन्होंने 46 मैचों में 178 विकेट लिए. वहीं उन्होंने साल 2011 तक वनडे क्रिकेट खेलते हुए 163 मैचों में 247 विकेट लिए. इस दौरान वह अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भी कुछ समय के लिए सक्रिय रहे और 15 मैच खेलते हुए उन्होंने 19 विकेट निकाले.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...