Cyber Fraud : साइबर फ्रौडों के लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो रिजर्व बैंक औफ इंडिया, बैंकिंग उद्योग और आधारकार्ड थोपने वाली केंद्र सरकार है. इन तीनों की पाली हुई संस्थाओं ने साइबर फ्रौडों के लिए बेहद उपजाऊ जमीन पैदा कर दी.

पहले लूटने के लिए शातिरों को किसी के घर पर धावा मारना होता था, चैक पर जाली दस्तखत करने होते थे, राह चलते जने को चाकू से डरा कर उस का पर्स छीनना होता था. अब शातिर एयरकंडीशंड कमरों में बैठ कर मोबाइल बैंकिंग का फायदा उठाते हुए साइबर फ्रौड की अपनी करतूतों को अंजाम देते हैं जिन में बैंकों में जमा लोगों के रुपए गायब हो जाते हैं और धमकियों से वे डिजिटल अरैस्ट के शिकार भी हो जाते हैं.

शातिरों ने समझ लिया है कि आमजन, जिन के तार हरदम मोबाइल के जरिए उन के अकाउंट से जुड़े रहते हैं, बेहद डरपोक हैं. वे एक फोन कर के उन्हें तरहतरह की सूचनाएं दे कर भयभीत कर सकते हैं जिन में क्रैडिट कार्ड का दुरुपयोग, बैंक अकाउंट में भारी रकम क्रैडिट हो जाने की भ्रामक सूचना, फोन बंद हो जाने की सूचना आदि हो सकती हैं. चूंकि इस तरह की सूचनाएं सरकार के आदेशों पर चल रहे बैंक और टैलीकौम कंपनियां वैसे ही लीगली भी देने लगी हैं, इसलिए आम आदमी दिए गए लिंक पर बिना हिचक कौन्टैक्ट करता है.

कौन्टैक्ट करते ही इंसान फंस जाता है. उस के मोबाइल के सारे कौन्टैक्ट्स चुरा लिए जाते हैं. पासवर्ड मैनेजर से पासवर्ड ले लिए जाते हैं और उक्त इंसान को व्हाट्सऐप वीडियो पर ले जा कर कहा जाने लगता है कि जो पैसा उस के एक फर्जी अकाउंट में आया है वह क्राइम है, सो इस मामले को इकोनौमिक औफैंसैस विंग में भेजा जा रहा है.

पुलिस की वरदी में बैठा ‘अपराधी’ बताने लगता है कि उक्त इंसान के आधारकार्ड पर तो कईर् जगह बैंक अकाउंट खोले गए हैं और सब में ड्रग, स्पौयनेज, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, मनीलौंड्रिंग का पैसा आया है. इसलिए उस के नाम अरैस्ट वारंट जारी हो चुके हैं.

चूंकि मोबाइल वाली यह प्रक्रिया असली पुलिस भी अपनाती है, सो आम इंसान सरकार और अपराधी में फर्क कर ही नहीं सकता. इस फर्क के न होने की अकेली वजह है कि सरकार ने ही तो हर काम के लिए मोबाइल नंबर को रजिस्टर कराने, आधार व पैन कार्ड से जुड़वाने का हुक्म दे रखा है. अपराधी इस हुक्म का ही तो लाभ उठाते हैं.

लोगों को डरने का दोष देना गलत है. मोबाइल की रिंगटोन पर प्रधानमंत्री की तर्ज पर लंबा भाषणनुमा उपदेश देना बेकार है. जरूरत तो यह है कि सरकार झगड़े की जड़ आधार और पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ने की जबरदस्ती बंद करे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...