हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कलाकार अपना कैरियर बनाने के लिए जीतोड़ मेहनत करते हैं, लेकिन जब वे कामयाबी की शिखर पर पहुंचते हैं तो कुछ इसे संभाल कर नहीं रख पाते और कामयाबी की चकाचौंध में खो जाते हैं. जानेअनजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिन से उन का कैरियर पलक झपकते ही बरबाद हो जाता है, जिस का खमियाजा बहुत बड़ा होता है और उस से निकल पाना उन के लिए बहुत मुश्किल होता है.
कई तो उस से निकल जाते हैं जबकि कई गुमनामी की जिंदगी में जीने को बेबस हो जाते हैं. बौलीवुड के कुछ ऐक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने अपनी गलती की वजह से कैरियर को तबाह कर लिया. ये कोई आम नहीं, बल्कि नामचीन हैं और फिल्मों की वजह से काफी चर्चा में रहे हैं. उन्हें दर्शक अपना आइकन मानते रहे हैं. दर्शकों की वजह से वे ऐक्टर से स्टार और फिर सुपरस्टार बन जाते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर उन की गलत हरकत का उन के कैरियर व आम दर्शकों पर क्या प्रभाव पड़ा.
शक्ति कपूर
बौलीवुड के चहेते विलेन शक्ति कपूर की कौमेडी को दर्शकों ने काफी पसंद किया. एक छोटी सी गलती ने उन की लाइफ बदल दी. कहा जाता है कि साल 2005 में उन को एक स्टिंग औपरेशन के दौरान कास्टिंग काउच का दोषी पाया गया. स्टिंग औपरेशन में शक्ति कपूर एक स्ट्रगलिंग ऐक्ट्रैस को फिल्म में काम दिलाने के एवज में कोम्प्रोमाइज करने का औफर देते दिखे थे. इस के बाद उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गई थीं. इस स्टिंग ने उन के कैरियर को एक तरह से खत्म कर दिया. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि इंसान को हमेशा कुछ कहते और करते समय सावधान रहना चाहिए, लेकिन अगर वह व्यक्ति सैलिब्रिटी हो, तो उसे बहुत अधिक सतर्क होना पड़ता है.
शाइनी आहूजा
अभिनेता शाइनी आहूजा वो स्टार थे जिन्होंने बिना किसी गौडफादर के इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. ‘गैंगस्टर’, ‘लाइफ इन मैट्रो’, ‘भूलभुलैया’, ‘वेलकम बैक’ जैसी फिल्मों में उन्होंने इतनी जबरदस्त ऐक्टिंग की कि लोग उन की अदायगी के दीवाने हो गए. लेकिन उन की एक गलती से उन की जिंदगी में ऐसा तूफ़ान आया जिस से सबकुछ तबाह हो गया.
साल 2009 में शाइनी पर उन की ही नौकरानी ने रेप और धमकाने का आरोप लगाया, जिस के चलते उन्हें 7 साल की जेल भी हुई. इस के बाद शाइनी का कैरियर भी लगभग खत्म ही हो गया है. अब उन्हें एक सफल फिल्म का इंतजार है.
सलमान खान
सलमान खान बौलीवुड के सुपरस्टार हैं. उन्होंने एक से एक बढ़ कर एक हिट फिल्में दी हैं. 28 सितंबर, 2002 को सलमान को हिट एंड रन केस में गिरफ्तार किया गया था. उन पर आरोप था कि ड्रिंक करने के बाद रैश ड्राइविंग कर उन्होंने सड़क किनारे सो रहे एक शख्स को कुचल दिया था, जिस की मौके पर ही मौत हो गई थी और 4 लोग बुरी तरह से जखमी हो गए थे, हालांकि उन पर गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ था, लेकिन इस की वजह से उन्हें जेल और कई बार कोर्ट जाना पड़ा था. उस दौरान उन्हें फिल्मों और विज्ञापनों से निकाल दिया गया था.
इस से पहले सलमान का नाम काले हिरण को मारने के मामले में आया था. वर्ष 1998 में फिल्म ‘हम साथसाथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान और उन के कोस्टार्स पर जोधपुर के कांकाणी गांव के जंगल में काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था, जिस के लिए उन्हें कई बार जेल जाना पड़ा है, इस से उन का कैरियर पूरी तरह से बरबाद हो गया था. उस से निकल कर फिर से इंडस्ट्री में अपनी साख जमाने में उन्हें काफी समय लगा, क्योंकि जिंदगी के उन पलों में उन्हे कोई भी निर्मातानिर्देशक अपनी फिल्मों में नहीं लेना चाहता था.
सलमान ने एक एक्स्क्लूसिव इंटरव्यू में कहा भी है कि, “मैँ अपने पिता का अच्छा बेटा नहीं बन पाया, क्योंकि मेरी वजह से मेरे पिता को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है और इस बात का मुझे हमेशा दुख रहता है.”
अमन वर्मा
टीवी इंडस्ट्री के बेहतरीन ऐक्टर और हैंडसम हंक अमन वर्मा की एक समय में लड़कियां दीवानी हुआ करती थीं, लेकिन 2005 में हुए एक स्टिंग औपरेशन ने उन का कैरियर भी तबाह कर दिया, जिस में वो कास्टिंग काउच में फंस गए थे.
फरदीन खान
बौलीवुड के दिग्गज अभिनेता फिरोज खान के घर में जन्मे फरदीन खान ने भी बौलीवुड में काफी हाथपैर मारे. फिल्मों में बतौर ऐक्टर उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत की थी. उन्होने ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘फिदा’, ‘नो एंट्री’, ‘प्रेम अगन’, ‘देव’, ‘हे बेबी’ और ‘जंगल’ जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन आज फरदीन खान बौलीवुड से लगभग गायब हो चुके हैं. माना जाता है कि इस के पीछे खुद फरदीन खान ही हैं. उन्हें ड्रग्स खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इन आरोपों में घिरने के बाद फरदीन खान का फिल्मी कैरियर पूरी तरह तबाह हो गया और बौलीवुड में फरदीन वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए जो उन के पिता फिरोज खान ने किया था. 14 सालों बाद फरदीन वैब सीरीज ‘हीरामंडी’ में वली मोहम्मद की भूमिका में दिखाई दिए हैं. इस के अलावा अक्षय कुमार के साथ ‘खेल खेल में’ दिखे जिसे दर्शकों ने पसंद किया.
विजय राज
‘रन’ मूवी के कौमेडियन विजय राज से सभी परिचित हैं. विजय ने कई फिल्मों में दमदार भूमिका अदा की, लेकिन एक गलती ने उन के कैरियर को डुबोने का काम किया. साल 2005 में ‘दीवाने हुए पागल’ की दुबई में शूटिंग के दौरान विजय राज पर ड्रग्स लेने का आरोप लगा. इस के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया और वो उन बौलीवुड ऐक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए जो गुमनामी की दुनिया में खो गए हैं.
विनोद खन्ना
प्रसिद्ध अभिनेता विनोद खन्ना का एक समय पर बौलीवुड में सिक्का चलता था, लेकिन उन्होंने अपने चलते हुए कैरियर को छोड़ ओशो की शरण में जाने के फैसले से सब खत्म कर लिया. विनोद खन्ना को वापसी के बाद पुराना फेम नहीं मिला.
मी टू के साइड इफैक्ट
यह सही है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई बार अभिनेताओं द्वारा गलतियों के बारे में सुना जाता रहा है, लेकिन यह तब अधिक जोर नहीं पकड़ा जितना होना चाहिए था. ‘मी टू’ आंदोलन की शुरुआत 2006 में अमेरिकी सामाजिक कार्यकर्ता तराना बर्क ने की थी. इस आंदोलन को यौनहिंसा से पीड़ित लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए शुरू किया गया था, जो बाद में भारत में 15 अक्टूबर, 2017 को आया. तब लगातार एक के बाद एक कलाकारों, निर्मातानिर्देशकों के नाम सामने आते गए, जिन में अभिनेता नाना पाटेकर ‘हाउसफुल 4’ से निकाले गए. उन पर इस मामले की पहली गाज गिरी थी. तनुश्री दत्ता ने फिल्म ‘हौर्न ओके प्लीज’ के गाने की शूटिंग के समय नाना पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया, तो नाना को ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग से हटा दिया गया.
इस के बाद फैंटम फिल्म कंपनी की एक्स कर्मचारी ने विकास बहल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. आरोप के बाद अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट में फैंटम फिल्म कंपनी के बंद होने की घोषणा की. फैंटम वही कंपनी थी जिस के फाउंडिंग मैंबर में विकास बहल का भी नाम था.
ऐक्ट्रैस सलोनी चोपड़ा ने निर्मातानिर्देशक साजिद खान पर इंटरव्यू के बहाने घर पर बुला कर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. असर यह हुआ कि प्रोड्यूसर-डायरैक्टर साजिद खान ने खुद को ‘हाउसफुल 4’ के डायरैक्शन से अलग कर लिया. आज भी वे फिल्म इंडस्ट्री से बाहर हैं.
फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे आरोप और प्रत्यारोप का दौर सालों से चला आता रहा है, जिस में कई बार इन की गलती होती है, तो कई बार ये कलाकार बिना गलती के भी इन के जाल में फंस जाते हैं. लीजैंड अभिनेता अमिताभ बच्चन से ले कर शाहरुख खान सभी से किसी न किसी रूप में कुछ न कुछ गलतियां अनजाने में कभी न कभी हो जाया करती हैं या फिर अनचाहे उस के शिकार हो जाते हैं, लेकिन उन्होंने उसे अच्छी तरह संभाला और कैरियर को बचाए रखा, जिस से वे आज भी सब के बीच चर्चित हैं.
इस बारे में मनोवैज्ञानिक राशिदा कपाड़िया कहती हैं कि “फिल्मों के हीरो दर्शकों के रियल लाइफ के भी हीरो होते हैं. उन्होंने क्या पहना, क्या खाया, कैसा उन का लाइफस्टाइल है आदि सबकुछ वे फौलो करते हैं. वे केवल परदे पर ही नहीं, रियल लाइफ में भी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. सो, सैलिब्रिटी को इमोशनल इंटैलीजैंट को सही रखना चाहिए, क्योंकि जिन लोगों का इमोशनल इंटैलीजैंट हायर होता है, वे किसी भी परिस्थिति को आसानी से हैंडल कर लेते हैं, वे सोचसमझ कर बात करते हैं और अपने इमोशन को काबू में रखते हैं.
“हालांकि उन के जीवन में कई प्रकार के स्ट्रैस होते हैं लेकिन इमोशन को मैनेज कर पाने की स्थिति में किसी भी समस्या का समाधान करने में वे समर्थ होते हैं. यह भी सही है कि सैलेब्स हमेशा मीडिया की नजर के सामने होते हैं, इस से उन को कई बार मुश्किलें भी आती हैं. ‘मी टू’ के बाद ऐक्ट्रैस खुल कर बोलने लगी हैं. लेकिन बोलने से कई बार ऐक्ट्रैस को काम करने का मौका भी नहीं मिलता क्योंकि कौम्प्रोमाइज पहले भी होता था और आज भी होता है और जो लड़कियां इस क्षेत्र में आती हैं उन्हें सब पता होता है. इसे वे सहजता से ही लेती हैं. लेकिन कई बार जब उन्हें मनचाहा काम या फेवर नहीं मिलता है तो वे मीडिया के सामने गुस्सा निकालती हैं या होहल्ला करती हैं.
“इस में सैलिब्रिटी को ध्यान रखना है कि वे कभी भी अकेले में कहीं न मिलें, कौफी शौप या आम जगह पर मिलें, होटल रूम में जाने पर प्रौब्लेम आ सकती है. बात जो भी करें, उसे रिकौर्ड करें, जैसा अमिताभ बच्चन करते हैं. ये बातें केवल फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं, आम जीवन में भी होती हैं. मेरे पास ऐसे कई पुरुष आते हैं जो कौम्प्रोमाइज के शिकार हो चुके हैं. लेकिन वे इसे गलत नहीं मानते. ग्लैडरैग्स मैनहंट और मेगामौडल प्रतियोगिता करने वाली महिला की पसंद की मौडल को उन के साथ सोना पड़ता था, यह उस में भाग लेने वाले एक प्रतियोगी ने मुझे बताया था. यंग लड़कों के लिए यह अनिवार्य था. सभी प्रतियोगिताओं में ऐसा होता ही है. अगर आप को उस फील्ड में जा कर सफलता हासिल करनी है तो उसे सहजता से लेना पड़ता है, अन्यथा आप उस में जाएं न.”
ऐसे में इतना कहा जा सकता है कि सैलिब्रिटी को हमेशा अपनी भावनाओं को काबू में रखना जरूरी होता है, उन्हें हमेशा समझना है कि वे दर्शकों के आइकन हैं, वे जितना अपनी कामयाबी को संभालेंगे, उतना ही वे दर्शकों के प्रिय होंगे. सो, उन की एक छोटी सी गलती उन के पूरे कैरियर को समाप्त कर देती है फिर चाहे वह प्रेमप्रसंग की हो या ड्रग एडिक्शन की.