27 सितंबर को एक साथ कई फिल्में रिलीज हुई. 20 सितंबर को रिलीज हुई सचिन पिलगांवकर की मराठी फिल्म ‘‘नवरा माझा नवसाचा 2’’ ने दूसरे सप्ताह में प्रवेश किया जबकि मराठी फिल्म ‘घात ’ और ‘धर्मवीर 2’ के साथ ही हिंदी फिल्म ‘‘बिन्नी एंड फैमिली’ और दक्षिण की फिल्म ‘देवरा एक ’’ का हिंदी वर्जन रिलीज हुई.
प्रोड्यूसर्स का दावा था कि ‘देवरा एक’ और ‘बिन्नी एंड फैमिली’ बौक्स आफिस पर सफलता के नए रिकार्ड बनाएगी लेकिन अफसोस ऐसा कुछ नही हुआ.
सितंबर माह के चौथे सप्ताह में रिलीज सचिन पिलगांवकर की हास्य प्रधान मराठी फिल्म ‘‘नवरा माझा नवसाचा’’ ने अपनी बढ़त बरकरार रखी. इस फिल्म ने दूसरे सप्ताह में भी सिर्फ महाराष्ट्र में लगभग 8 करोड़ रूपए कमा कर हिंदी के फिल्मकारों के मुंह पर जबरदस्त तमाचा मारते हुए इस बात पर जोर दिया कि औडियन्स को अच्छा कंटेंट व मनोरंजक फिल्म चाहिए.
सितंबर माह के चौथे सप्ताह,सत्ताइस सितंबर को मराठी फिल्म ‘‘धर्मवीर 2’’ एक पोलीटिकल फिल्म है,जिसका पहला भाग दो वर्ष पहले प्रदर्षित हुई थी और जबरदस्त कमायी की थी. यह फिल्म महाराष्ट् के मुख्यमंत्री एकनाथ षिंदे के राजनैतिक गुरू स्व.अनंत गिते की बायोपिक फिल्म है,जिसका बाक्स आफिस पर सफल होना तय था. तो ‘धर्मवीर 2’ ने सात दिन के अंदर साढ़े ग्यारह करोड़ रूपए कमाए.‘धर्मवीर 2’ को स्क्रीन्स/ सिनेमाघर देने के दबाव के चलते मराठी फिल्म ‘‘नवरा माझा नवसाचा’ के स्क्रीन्स कम हुए.जिसके चलते ‘नवरा माझा नवसाचा’ ने दूसरे सप्ताह केवल आठ करोड़ कमाए अन्यथा यह फिल्म इससे काफी अधिक कमा सकती थी.
सितंबर माह के चौथे सप्ताह तीसरी मराठी भाषा की फिल्म ‘‘घात’’ रिलीज हुई. बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में पुरस्कृत इस फिल्म को पूरे महाराष्ट्र में केवल पचास शो ही नसीब हुए और वह भी गलत समय पर. जिसका नुकसान भी हुआ.फिल्म ‘‘घात’’ सात दिन के अंदर केवल 40 लाख रूपए एकत्र कर सकी, इस तरह निर्माता को पूरा नुकसान हो गया. छत्रपाल निनावे निर्देशित फिल्म ‘‘घात’’ एक रियलिस्टिक फिल्म है, इसमें आदिवासियों को इंसान की तरह देखने की वकालत की गयी है.
एकता कपूर और महावीर जैन निर्मित तथा संजय त्रिपाठी निर्देशित फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमिली’ प्रदर्शित हुई. इस फिल्म से वरूण धवन की भतीजी अंजिनी धवन ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत की है. अफसोस, शुरूआत के साथ ही अंजिनी धवन के करियर पर विराम लग गया.और इसके लिए पूरी तरह से फिल्म के लेखक द्वय संजय त्रिपाठी व नमन त्रिपाठी तथा निर्देशक संजय त्रिपाठी ही जिम्मेदार हैं. फिल्म इंटरवल से पहले बेहद बेकार है और इंटरवल के बाद मेलोड्रामा ज्यादा है. इसके अलावा लेखक व निर्देशक दोनाें की समझ में नहीं आया कि वह फिल्म के माध्यम से पीढ़ियों के अंतराल को खत्म करने का संदेश क्या दे. इंटरवल के बाद फिल्म सही ढर्रे पर चलती है, मगर अचानक लेखक की मूर्खता के चलते क्लामेक्स में पहुचते ही पूरी फिल्म का बंटाधार हो गया.
परिणामतः पंकज कपूर व हिमानी शिवपुरी का सशक्त अभिनय भी इस फिल्म को डूबने से नही बचा पाया. पूरे सात दिन के अंदर यह फिल्म बौक्स औफिस पर पौने 2 करोड़ रूपए भी कमा नही पाई. निर्माता को बमुश्किल 50 लाख रुपए मिले,जिससे वह चाय का बिल जरूर चुका सकते हैं. फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमिली’ से करियर की शुरू करने वाली अभिनेत्री अंजिनी धवन का करियर बनने से पहले ही खत्म हो गया ओर इसके लिए वह और उनकी पीआर टीम ही दोषी है. फिल्म के रिलीज से पहले अंजिनी धवन को अपना ज्यादा से ज्यादा प्रचार करना चाहिए था, ज्यादा से ज्यादा पत्रकारों से मिलकर इंटरव्यू देने चाहिए थे. पर वह तो अपने पीआरओ की सलाह पर चुनिंदा पत्रकारों से मिलने के अलावा अपने चाचा वरूण धवन व सोशल मीडिया के भरोसे जंग जीत लेने के घमंड में चूर रही..नतीजा उनके सामने है…
दक्षिण भारत के सुपर स्टार जूनियर एन टी आर ने सपने में भी नही सोचा होगा कि 27 सितंबर को तेलगू, मलयालम, तमिल व हिंदी में एक साथ रिलीज होने वाली उनकी चार सौ करोड़ रूपए के बजट की फिल्म ‘‘देवरा एक’’ की इतनी दुर्दशा होगी जबकि इस फिल्म में हिंदी के स्टार कलाकार सैफ अली खान के साथ ही जान्हवी कपूर व प्रकाश राज भी हैं. इस फिल्म को डुबाने में फिल्म के हिंदी के पीआर ने अपनी तरफ से कोई कसर बाकी नही रखी तो वहीं फिल्म के लेखक व निर्देशक करताला शिवा भी कम जिम्मेदार नहीं है.फिल्म की कहानी व पटकथा पूरी तरह से बिखरी हुई है.फिल्म में ज्यूनियर एन टी आर की दोहरी भूमिका भी सही ढंग से पेश नही की गयी. जिससे जूनियर एन टी आर के फैंस काफी नाराज हुए और फिल्म के रिलीज वाले दिन ही जूनियर एन टी आर के फैंस ने हैदराबाद शहर में जूनियर एन टी आर के पोस्टर जलाकर अपना गुस्सा व्यक्त किया. निर्माता की बात माने तो ‘‘देवरा एक’ ने एक सप्ताह में 303 करोड़ रूपए कमा लिए,इसमें हिंदी भाषी क्षेत्रों से की गयी 25 करोड़ रूपए की कमाई भी शामिल है.इन 303 करोड़ में से निर्माता की जेब में 100 करोड़ ही आएंगे.