27 सितंबर को एक साथ कई फिल्में रिलीज हुई. 20 सितंबर को रिलीज हुई सचिन पिलगांवकर की मराठी फिल्म ‘‘नवरा माझा नवसाचा 2’’ ने दूसरे सप्ताह में प्रवेश किया जबकि मराठी फिल्म ‘घात ’ और ‘धर्मवीर 2’ के साथ ही हिंदी फिल्म ‘‘बिन्नी एंड फैमिली’ और दक्षिण की फिल्म ‘देवरा एक ’’ का हिंदी वर्जन रिलीज हुई.
प्रोड्यूसर्स का दावा था कि ‘देवरा एक’ और ‘बिन्नी एंड फैमिली’ बौक्स आफिस पर सफलता के नए रिकार्ड बनाएगी लेकिन अफसोस ऐसा कुछ नही हुआ.
सितंबर माह के चौथे सप्ताह में रिलीज सचिन पिलगांवकर की हास्य प्रधान मराठी फिल्म ‘‘नवरा माझा नवसाचा’’ ने अपनी बढ़त बरकरार रखी. इस फिल्म ने दूसरे सप्ताह में भी सिर्फ महाराष्ट्र में लगभग 8 करोड़ रूपए कमा कर हिंदी के फिल्मकारों के मुंह पर जबरदस्त तमाचा मारते हुए इस बात पर जोर दिया कि औडियन्स को अच्छा कंटेंट व मनोरंजक फिल्म चाहिए.
सितंबर माह के चौथे सप्ताह,सत्ताइस सितंबर को मराठी फिल्म ‘‘धर्मवीर 2’’ एक पोलीटिकल फिल्म है,जिसका पहला भाग दो वर्ष पहले प्रदर्षित हुई थी और जबरदस्त कमायी की थी. यह फिल्म महाराष्ट् के मुख्यमंत्री एकनाथ षिंदे के राजनैतिक गुरू स्व.अनंत गिते की बायोपिक फिल्म है,जिसका बाक्स आफिस पर सफल होना तय था. तो ‘धर्मवीर 2’ ने सात दिन के अंदर साढ़े ग्यारह करोड़ रूपए कमाए.‘धर्मवीर 2’ को स्क्रीन्स/ सिनेमाघर देने के दबाव के चलते मराठी फिल्म ‘‘नवरा माझा नवसाचा’ के स्क्रीन्स कम हुए.जिसके चलते ‘नवरा माझा नवसाचा’ ने दूसरे सप्ताह केवल आठ करोड़ कमाए अन्यथा यह फिल्म इससे काफी अधिक कमा सकती थी.
सितंबर माह के चौथे सप्ताह तीसरी मराठी भाषा की फिल्म ‘‘घात’’ रिलीज हुई. बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में पुरस्कृत इस फिल्म को पूरे महाराष्ट्र में केवल पचास शो ही नसीब हुए और वह भी गलत समय पर. जिसका नुकसान भी हुआ.फिल्म ‘‘घात’’ सात दिन के अंदर केवल 40 लाख रूपए एकत्र कर सकी, इस तरह निर्माता को पूरा नुकसान हो गया. छत्रपाल निनावे निर्देशित फिल्म ‘‘घात’’ एक रियलिस्टिक फिल्म है, इसमें आदिवासियों को इंसान की तरह देखने की वकालत की गयी है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन