बचपन से हम लोगों को सिखाया गया है कि अतिथि देवो भवः लेकिन क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप मेहमान नवाजी करना चाहते थे, लेकिन आप को लगा कि ऐसा करना आप के बस में नहीं? शायद आप स्वभाव से शर्मीले हों और सोचें, ‘मैं मेहमानों से क्या बातें करूंगा, वे तो उकता जाएंगे.’ या फिर शायद आप को लगे कि आप इतने अच्छे मेजबान नहीं है कि बाकि लोगों की तरह अच्छी खातिरदारी कर पाएं. लेकिन याद रखिए, मेहमान-नवाजी करने के लिए जरूरी नहीं कि आप का घर आलीशान हो. अगर आप का घर साफ-सुथरा है और आप मिलनसार हैं, तो मेहमानों को आप के यहां आने में खुशी होगी.

आज हम आप को यही बताएंगे कि हम किस तरह “एकदूसरे की” मेहमान नवाजी कर सकते हैं? मेहमान नवाजी करने में वे कौन सी बाते हैं जिन से हमें मेहमानों को बुलाने में हिचकिचाहट होती हैं? और हम कौन से स्मार्ट तरीके अपना कर मेहमान नवाजी के नए ढंग सीख सकते हैं?

मेहमानों का स्वागत प्यारी सी मुसकराहट के साथ करिए

मेहमानों का स्वागत पान पसंद के साथ नहीं बल्कि एक प्यारी सी मुसकराहट के साथ करिए. आप की एक प्यारी मुसकान उन का दिल जीत लेगी. उन्हें लगेगा कि आप उन का ही इंतजार कर रहे थे. ऐसा करने पर एक पौजिटिव वाइब्स के साथ मेहमान घर में दाखिल होंगे और पूरा माहौल खुशनुमा हो जाएगा.

घर को साफसुथरा रखिए

मेहमानों के आने से पहले ही पूरे घर की अच्छे से साफसफाई कर दीजिए. किचन भी व्यवस्थित होना चाहिए. ऐसा नहीं कि आप को खुद ही गंदे किचन में कोई सामान न मिले. जिस कमरे में मेहमान रुकेंगे वहां की साफसफाई के साथ जरुरत का सामान आदि पहले से ही रख दें.

फ्रैश फ्लावर्स और रूम फ्रैशनर्स का यूज भी करें

मेहमानों के आने पर ड्रिंगरूम में फ्लावर पौट में थोड़े से तजा फूल लगाना एक अच्छा औप्शन हो सकता है. इस से उन्हें स्पैशल फील होगा. साथ ही आप चाहे तो घर में रूम फ्रैशनर्स भी छिड़क सकते हैं जिस से पूरे टाइम एक भीनीभीनी खुशबू घर में फैल जाए और पूरा माहौल अच्छा हो जाए.

साथ में गेम खेलें

अगर आप कुछ इनडोर गेम्स जैसे ताश, लूडो, कटान आदि खेलने के शौकीन हैं तो साथ में खेलें. यह टाइम पास करने का एक अच्छा औप्शन हो सकता है. साथ ही उन्हें जाने के बाद भी याद रहेगा कि उन्होंने आप के साथ इतना अच्छा गेम खेला और हो सकता है वो भी अपने घर यह सब खेलने लग जाएं.

म्यूजिक और फिल्म या कोई प्रोग्राम साथ में देखें

अगर आप को लगता है आप थोड़े शाई नेचर के हैं और ज्यादा देर तक बातें करना आप को नहीं आता, तो परेशान न हों. पहले ही इंतजाम कर के रखें कि मेहमानों के आने के बाद टाइम पास कैसे करेंगे? कैसे बच्चों को खेल में लगाएंगे. आप मेहमानों की पसंद का धयान रखते हुए कोई मूवी या प्रोग्राम टीवी में लगाएं जिस से साथ में टाइम भी स्पेंड हो जाए और बोरियत भी न हो.

खाना बाहर से और्डर करें या बाहर खाने जाएं

मेहमानों का आना अकसर इसलिए ही खलता है कि कौन घंटों किचन में लगा रहे. लेकिन अब उस की जरुरत भी नहीं है. अब खाना बाहर से ही और्डर करें. यह सस्ता भी पड़ता है और अगर कहीं बाहर भी जा रहे हैं तो मेहमान भी आप का शहर घूम लेंगें और आप भी घर के झंझट से बच जाएंगी. मेहमानों के साथ समय जरूर बिताएं क्योंकि मेहमान सिर्फ खाना खाने या फिर आवभगत के लिए आप के घर नहीं आते बल्कि आप के साथ समय बिताने आते हैं.

इन बातों का भी रखें धयान

मेहमानों को स्पैशल फील कराना चाहते हैं तो कुछ अलग करने के बजाए कुछ ऐसा करें जो आप और आप के मेहमानों में कौमन हो. ऐसा करने से मेहमान को अपनापन महसूस होगा, और वो परिवार के साथ जल्दी घुलमिल जाएंगे.

मेहमानों की खातिरदारी करते वक्त आप को गुस्से और इमोशन पर कंट्रोल भी रखना होगा. किसी भी बात को पर्सनली न ले कर सिर्फ इंजोय करने पर फोकस करें. सब से जरूरी बात आप को उन के सामने बिल्कुल भी खुद को व्यस्त नहीं दिखाना है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...