Celina Jaitly Tweet : बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए आज भी दुनिया भर में जानी जाती हैं. भले ही सेलिना ने लंबे समय से एक्टिंग से दूरी बना रखी है, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जरूर जुड़ी हुई है. आए दिन वह अपनी फोटो या वीडियो अपने फैंस के साथ साझा करती रहती है, जिसको लेकर वह सुर्खियों में बनी रहती हैं. हालांकि इस बार वह अपनी किसी फोटो या वीडियो के लिए नहीं बल्कि अपने एक ट्वीट के चलते चर्चा में बनी हुई हैं.

दरअसल, इस साल की शुरुआत में उमैर संधू (Umair Sandhu) नामक पाकिस्तानी समीक्षक ने सेलिना जेटली (Celina Jaitly) पर भद्दा कमेंट किया था, जिसका जवाब एक्ट्रेस ने उन्हें उसी समय दिया था. हालांकि अब ये मामला राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंच गया है. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने विदेश मंत्रालय ने इस मामले को उठाया है. साथ ही मामले की तुरंत जांच और कार्रवाई करने की भी मांग की गई है.

ट्वीट कर दी जानकारी

आपको बता दें कि बीते दिन अपने ट्विटर अकाउंट पर सेलिना (Celina Jaitly Tweet) ने एक लंबा नोट शेयर किया. साथ ही उन्होंने उस चिट्ठी की भी फोटो शेयर की, जो विदेश मंत्रालय ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) को भेजी थी.

रविवार को सेलिना ने ट्वीट कर लिखा, ‘कुछ महीने पहले खुद को हिंदी फिल्म समीक्षक कहने वाले उमैर संधू (Umair Sandhu) नामक पाकिस्तानी ने मेरे बारे में कई झूठे और भयानक दावे किए. उसने मेरे मेंटॉर फिरोज खान और उनके बेटे फरदीन खान के साथ मेरे संबंधों को लेकर मुझ पर बेतुके आरोप लगाए. इसके अलावा उसने ऑस्ट्रिया में भी मुझे और मेरे परिवार की सुरक्षा को निशाना बनाया. पाकिस्तान से किए गए उसके उत्पीड़न और फर्जी दावों पर मेरे द्वारा दिया गया रिएक्शन वायरल हो गया. पाकिस्तानी नागरिकों के साथ-साथ ट्विटर पर लाखों लोगों ने मेरा सपोर्ट किया जो उसके ट्वीट से हैरान थे.’

विदेश मंत्रालय हुआ मामले को लेकर गंभीर

इसके अलावा सेलिना (Celina Jaitly Tweet) ने अपने नोट में ये भी बताया कि, ‘उमैर ने ऑनलाइन अपनी लोकेशन बदल ली है पर वह पाकिस्तान में ही छिपा हुआ है.’ एक्ट्रेस ने बताया कि ‘जब उमैर (Umair Sandhu) ने उनके खिलाफ ट्वीट किया तो तब उन्होंने इस मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग में ले जाने का फैसला किया, जिसके बाद आयोग ने उनकी शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव को एक चिट्ठी भेजी. विदेश मंत्रालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. साथ ही नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के सामने इस मुद्दे को उठाया.’

उमैर को सबक सिखाके रहेंगी एक्ट्रेस

वहीं सेलिना ने (Celina Jaitly Tweet) आगे लिखा, ‘ये केवल उनके चरित्र पर सवाल उठाने का मामला नहीं है बल्कि उनकी ईमानदारी, मातृत्व, परिवार और उनके मेंटॉर फिरोज खान पर सीधे तौर पर हमला है.’ आगे उन्होंने लिखा, ‘वह एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हैं और वह अपनी आखिरी सांस तक ये लड़ाई लड़ती रहेंगी भले ही उन्हें उस व्यक्ति को सबक सिखाने के लिए पाकिस्तान ही क्यों ने जाना पड़े.’

जानें उमैर ने सेलिना पर क्या-क्या लगाए थे आरोप?

आपको बता दें कि साल 2023 की शुरुआत में उमैर संधू (Umair Sandhu) ने एक ट्वीट किया था. उस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि, ‘सेलिना जेटली बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जो पिता फिरोज खान और बेटे फरदीन खान दोनों के साथ कई बार सोई हैं.’ हालांकि सेलिना ने उमैर को उसी वक्त ट्वीट कर करारा जवाब दिया था, जिसके बाद लोगों का भी उन्हें सपोर्ट मिला था, लेकिन अब ये मामला विदेश मंत्रालय तक पहुंच गया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...