बच्चों के साथ सफर करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण हो सकता है लेकिन थोड़ी जागरूकता और थोड़ी सी सतर्कता के साथ आप अपने सफर को यादगार बना सकते हैं. बच्चों के साथ सड़क के सफर यानी रोड ट्रिप के कुछ फायदे हैं तो कुछ चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है. इस दौरान आप बच्चों के साथ अपने सब से अच्छे पल तो गुजारेंगे लेकिन कुछ संकेतों पर भी विचार कर अपनी रोड ट्रिप को मजेदार बना सकते हैं तो देर किस बात की, तैयार हो जाइए एक मजेदार और सुहाने रोड ट्रिप के लिए.
रोड ट्रिप के टिप्स
द्य पहले चैक करें कार : कार में सबकुछ ठीक है कि नहीं, सब से पहले इसे जांच लें. किसी भी सड़क के सफर पर जाने से पहले कार का रखरखाव सुनिश्चित कर लेना जरूरी है. साथ ही, रास्ते पर अप्रत्याशित स्थितियों से निबटने के लिए टूल किट भी साथ रखें.
द्य बच्चों की सुरक्षा अहम : बच्चों को सफर पर ले जा रहे हैं तो बच्चों के लिए कार में उचित सीट की व्यवस्था होनी जरूरी है. अगर आप को सीट की व्यवस्था करना नहीं आ रहा या ऐक्स्ट्रा सीट ऐडजस्ट करने में दिक्कत आ रही है तो विशेषज्ञ से इस के लिए संपर्क करें.
द्य ट्रिप की प्री-प्लानिंग : रोड ट्रिप पर जाने से पहले बच्चे का मैडिकल चैकअप करा लें. साथ ही कार में मैडिसिन किट भी रखें. अगर आप को या बच्चे को स्वास्थ्य संबंधी कोई भी परेशानी या गड़बड़ हो तो अपनी रोड ट्रिप की तारीख को आगे बढ़ा लें. यदि संभव हो तो चिकित्सक द्वारा निर्धारित सभी दवाओं को अपने साथ रख लें क्योंकि बच्चों की सेहत से ज्यादा जरूरी आप के लिए कोई दूसरी चीज नहीं है.
द्य समय व मौसम का चुनाव : आप जहां जा रहे हों वहां का मौसम ऐसा हो जिस में न ज्यादा सर्दी हो और न ज्यादा गरमी, क्योंकि बच्चे ज्यादा सर्दी या ज्यादा गरमी बरदाश्त नहीं कर पाते हैं. अपने साथ छाता और रेनकोट भी जरूर रख लें क्योंकि हो सकता है कि आप जहां जा रहे हों वहां बारिश हो रही हो या हो जाए. इसी के साथ अगर सर्दी या ठंड वाली जगहों पर जा रहे हैं तो अपने साथ गरम कपड़े भी रख लें.
द्य फास्टैग रिन्यू करा लें : आजकल रोड पर चलते हुए बारबार टोल टैक्स देना पड़ता है, इसलिए फास्टैग में खासे पैसे रखें. कई जगह एक जर्नी पर हजार रुपए तक के टौलटैक्स हो सकते हैं. एक जर्नी में 3-3, 4-4 कर टोल प्लाजा आ जाते हैं. पहले से इंतजाम करें.
द्य नियमित अंतराल पर ब्रेक लें : बच्चों के साथ रोड ट्रिप का मजा ले रहे हैं तो नौनस्टौप सफर न करें. बच्चों को भी लगातार सफर पसंद नहीं आता. थोड़ी मस्ती करने के लिए आप बीचबीच में ब्रेक जरूर लें. इस के साथ ही, बच्चों को रास्ते में आने वाली चीजों व जगहों के बारे में जरूरी जानकारियां देते चलें. इस से बच्चे सफर को ज्यादा एंजौय करेंगे और ये जानकारियां भविष्य में उन के काम आएंगी. सड़क के किनारे बने रिजौर्ट और ईटिंग प्लेस कई बार काफी भरे हो सकते हैं. हमेशा भीड़ का अनुमान लगा कर चलें.
द्य पैट्रोल : गाड़ी में हमेशा कम से कम एकचौथाई टैंक भरा रहे. पैट्रोल पंप आते ही पैट्रोल भरवाने में आलस्य न करें कि आगे भरवा लेंगे. कई बार पैट्रोल पंप फ्लाईओवर के नीचे छूट सकता है.
द्य खानेपीने का सामान रखें : बच्चों को जंक फूड्स व रोड के किनारे मिलने वाले फूड्स ज्यादा पसंद होते हैं लेकिन उन के लिए आप कभी रोड सफर के दौरान रोड साइड रैस्टोंरैंट से खुले, तलेभुने खाद्य पदार्थ या जंक फूड्स न खरीदें. बच्चों को जो भी पसंद हो, उसे आप घर पर ही तैयार कर ले जाएं, जैसे तरहतरह के जूस, चिप्स, पिज्जा, बर्गर, फ्रैंच फ्राइज व सैंडविच खाने की होममेड चीजें आदि.
सड़क के किनारे मिलने वाले जंक फूड्स या स्ट्रीट फूड बासी होने के साथ हाइजीनिक नहीं होते. बच्चे हों या बड़े, दोनों के लिए इस तरह का खाना नुकसानदेह हो सकता है. इस के साथ ही अपने साथ अच्छी मात्रा में पीने का पानी भी जरूर रखें.
द्य रास्तेभर करें मौजमस्ती : बच्चे के सामने यह कभी जाहिर न करें कि आप थके हुए हैं या बोरिंग महसूस कर रहे हैं क्योंकि वे बड़ों के थक जाने या बोर होने पर परेशान हो उठते हैं. बच्चों का एनर्जी लैवल बहुत ज्यादा होता है और वे चाहते हैं कि बड़े भी उन के साथ वही एनर्जी दिखाएं.
आप को सफर के दौरान बच्चों के मूड का पूरा खयाल रखना होगा. इस के लिए आप बच्चों को पसंद आने वाली स्टोरी बुक्स और कुछ गेम्स भी अपने साथ रखें. इस से जब आप थोड़ा थके होंगे तो गेम्स व स्टोरी बुक्स उन का ध्यान भटका देंगे और तब आप आराम कर सकेंगे.
द्य रुचि का रखें खयाल : बच्चे का हर समय ध्यान व उन की खास देखभाल करना आप को मानसिक व शारीरिक रूप से जरूर थका देगा. बच्चों के साथ आप को अपना भी खयाल रखना चाहिए. अपने साथ अपने पार्टनर की भी पसंद की चीजें सफर के दौरान अपने साथ ले जाएं. केवल बच्चों का ही खयाल रखने के चक्कर में आप खुद के साथ नाइंसाफी न कर डालें. इस मामले में थोड़ा स्वार्थी हो जाना बुरा नहीं क्योंकि आप खुश रहेंगे, तभी बच्चों को खुश रख पाएंगे.
ये बातें भी हैं जरूरी
रोड ट्रिप के दौरान गाड़ी में हमेशा फर्स्टएड बौक्स जरूर रखें. इस के अलावा बच्चों व बड़ों की जरूरी दवाएं, साफसफाई रखने की किट, कुछ टिश्यू पेपर और हैंड सैनिटाइजर का आप के पास होना जरूरी है.
जहां जाएं, बता कर जाएं
जाने से पहले अपनी ट्रिप की पूरी जानकारी करीबी दोस्त व परिवार वालों को दे कर जाएं. आप कहां जा रहे हैं और कब तक आएंगे जैसी जानकारी भी दें. कभी इमरजैंसी होने पर वे लोग आप से संपर्क साध सकते हैं. इस के साथ ही संभव हो तो अपने घर पर किसी न किसी को छोड़ कर जाएं ताकि आप के घर की देखभाल होती रहे.
तीर्थ पर्यटन
तीर्थ स्थान पर जाना पर्यटन नहीं होता. तीर्थ स्थानों की भीड़, चढ़ावे की खिचखिच, प्रसाद के नाम पर मिली मिठाई आप को परेशान कर सकती है. पर्यटन को शुद्ध नेचर या ऐतिहासिक स्थानों को देखने के लिए रखें ज?हां हर कोई आनंद ले सके, बच्चे भी.