टीनऐजर्स के सामने सब से मुश्किल यह होती है कि वह क्या पहने जो सभी लोग उन की चर्चा करे ? किसी भी पार्टी में जाए जो लोगों की नजरें उन के ऊपर रहे. जब सभी कपड़ों की तारीफ करते हैं तो पहनने वाले को बहुत अच्छा लगता है. अच्छे कपड़े पहन कर हम केवल दूसरों को ही अच्छे नहीं लगते, हम खुद को भी अच्छे लगते हैं. इस से हम अच्छा महसूस करते हैं. यह हमें खुशी देता है, लेकिन ज्यादातर हम कपड़े पहनते समय स्टाइल की कुछ गलतियां करते हैं.
प्रयागराज की रहने वाली फैशन एक्सपर्ट पूजा कुशवाहा लंबे समय से फैशन और स्टाइल की दुनिया में काम कर रही हैं. ‘नजाकत’ नाम से उन का औनलाइन स्टोर भी है. जहां वह सैलेब्रेटी स्टाइल्स और नए फैशन ट्रेंड्स के बारे में लड़कियों और महिलाओं को जानकारी देती है. उन का कहना है कि ड्रेस का सिलेक्शन करते समय बहुत सारी चीजों को ध्यान देना चाहिए.
ड्रेस हो बौडी शेप के अनुसार :
सभी को अलगअलग तरह के कपड़े पहनना बहुत पसंद होता है और जब हम देखते हैं कि हमारी पसंदीदा हस्ती कुछ खास अंदाज में फ्लौंट कर रही है तो हम भी उसे पहनना चाहते हैं. निश्चित रूप से हम इसे पहन सकते हैं लेकिन इस से पहले हम को अपने शरीर के आकार पर विचार करने की आवश्यकता है. हर किसी की बौडी शेप अलगअलग होती है. सैलेब्रटीज अपने शरीर के आकार के अनुसार कपड़े पहनती हैं इसलिए यह उन के शरीर पर अच्छी तरह से बैठता है. सब से पहले अपने शरीर के आकार का विश्लेशण करें और उस के अनुसार अपने कपड़े, डिजाइन, प्रिंट और कढ़ाई का चयन करें.