किसानों के नाम पर आर्गेनिक खेती की बातें की गई हैं सिर्फ जो अमीरों का नया चोंचला है जिसमें 4 गुना कम पर बेची जा रही ……रैप सब्जी लपकी जाती है क्योंकि प्रति एकड़ उस का उत्पादन बहुत कम हो जाता है. सारा देश अगर इस और्गेनिक खेती को करने के लिए नहीं तो अकाल पड़ जाएगा जैसा पिछले वर्ष श्रीलंका में हुआ जहां किसी खप्ती नेता ने खेती में पेस्टी साइड बैन कर दिए और खाने के लाले पड़ गए.

मेट्रो और रैपिड रेलों को 19,130 करोड़ दिए जाएंगे पर कोई भी देख ले, इन में फटेहाल लोग नहीं चलते. वे तो खटाराओं पर चलते है जिन में डीजल पंप के सहारे चलने चाहिए और फट्टों पर लगे होते है पुलिस का डंडा और मजबूत हो इस के लिए केवल दिल्ली में 10,355 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. अमीरों को शानबान से अपना विलासिता का सामान बेचने की जगह मिले इस के लिए दिल्ली के प्रगति मैदान को 468 करोड़ इस साल फिर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- जमीनों की मिल्कीयत का मसला

वैसे तो कहा जाता है कि घरघर शौचालय बन चुके हैं पर इस बजट में एक लाइन में 3.8 करोड़ और घरों को नल का पानी पहुंचाने का पैसा नियत कर के मान लिया गया कि अभी करोड़ों घरों में पीने का पानी नहीं पहुंच रहा, वहां शौचालय कैसे बनेगा क्योंकि वहां सीवर भी नहीं होगा. गरीब पिछड़ा व दलित अपना शौच अपने घर की जमीन में बनाए और उसी जमीन से पानी निकाल कर पीए. 7 सालों में सरकार हर घरको पानी तक न दे पाए, यह कैसे संभव है. हर घर को पाखंड का व्यापार करने का पंडा तो अवश्य दे दिया गया है.

सरकार ने 2500 किलोमीटर लंबे राजमार्गों के निर्माण का पैसा दिया पर खबरदार कि इस योजना के अंतर्गत बने राजमार्गों पर किसानों की बैलगाडिय़ों या टै्रक्टर चलें या एक वाहन में 21 लोगों को बैठा कर चलने वाला छकड़ा चले. इन पर केवल फर्राटेदार एयरकंडीशंड गाडिय़ां चलेंगी, खास भारत के लिए.

ये भी पढ़ें- प्रतीकात्यक देश भक्ति किस काम की?

रक्षा बजट बढ़ाया गया है पर इस बहाने कितनी धांधली होगी इस का कोई अंदाज भी नहीं आ सकता. पेगेसस जैसे जासूसी करने वाला सौफ्टवेयर इसी पैसे से खरीदा जाएगा. इस पैसे से खरीदे विदेशी सामान पर नींबू मिर्च लगेगी, पंडों को ले जा कर पूजा कराई जाएगी.

पूरा बजट असल में खास भारत के लिए वैसे भारत के और सुविधाजनक बनाया जाए, इस भावना से भरा है. आम लोगों के लिए कुछ नहीं है. पिछला बजट भी ऐसा ही था और अगला भी ऐसा ही होगा, यह भी पक्का है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...