सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 15 आए दिन चर्चा में बना हुआ है, कुछ दिनों पहले ही इस शो से अकासा सिंह कि विदाई हुई है, इसके बाद से वह लगातार चर्चा में बनी हुुई हैं.

अब घर के अंदर से खबर ये आ रही है कि अकासा सिंह के घर से बाहर होने के बाद से प्रतीक सेहजपाल का बुरा हाल हो गया है. वीकेंड के वार में अकासा सिंह को सबसे कम वोट मिले थें, जिसके बाद से उन्हें घर से बाहर जाना पड़ा. , जानें इसके पीछे की वजह

ये भी पढ़ें- समीर वानखेड़े : शिकारी या शिकार?

घर से बेघर होने के बाद से अकासा सिंह काफी ज्यादा इमोशनल नजर आईं, अकासा सिंह के एविकेशन ने सभी की आंखे नम कर दी है. बिग बॉस 15 से बेदखल होने के बाद उन्होंने अपना अनुभव साझा किया है, उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा पछतावा और गलतियां कई सारी यादें हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 : Akasa Singh ने एलिमिनेट होते ही किया ये ट्वीट, करने

उन्होंने कहा कि हैरान हूं इतना कम समय ही लोगों के साथ बीता पाई और पछतावा इस बात का है कि कुछ लोगों को अपने साथ नहीं लेकर वापस आ पाई.

उन्होंने ट्विट में ये भी लिखा था कि मैं अपने ट्विट में कई सारे लोगों के बारे में खुलासा करने वाली हूं. घर में टॉस्क के दौरान कई सारे लोगों के साथ अकासा सिंह बहस करती नजर आई थी. वह अपने दोस्तों का साथ लेकिन खुलकर देती नजर आईं थी.

ये भी पढ़ें- Ankita Lokhande बनेंगी Vicky Jain की दुल्हन, इस दिन होगी शादी

वहीं घर के अंदर प्रतीक सहजपाल लगातार अकासा सिंह को मिस कर रहे हैं, वह अपनी हर बात में अकासा सिंह का जिक्र करना नहीं भूलते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...