बिग बॉस 15 में आएं दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है, ऐसे में मिश्शा अय्यर और तेजस्वी प्रकाश का रिश्ता दिन प्रतिदिन बिगड़ता नजर आ रहा है. कैप्टेंसी टॉस्क के बाद दौरान मीशा और उम्मर रिजाज को सभी के घर से आए गिफ्ट को देना था.
हालांकि इसके बाद जितने लोगों को गिफ्ट देगे उतने नंबर कम होते जाएंगे इनके, इसलिए मीशा ने तेजस्वी को गिफ्ट नहीं देने का फैसला किया, जिसके बाद तेजस्वी के आंखों में आसूं आ गए. तेजस्वी ने भी टॉस्क के बाद गिफ्ट मांगे लेकिन उसने देने से इंकार कर दिया.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 : अकासा सिंह के घर से बाहर आते ही प्रतीक सहजपाल का हुआ
Omg #TejaswwiPrakash is seriously starting to look mean. The way she is trying to keep insisting that meisha is their becoz of me. Girl plz tone down the superiority complex. #BiggBoss15 @ColorsTV
— Riya (@Riya44437357) November 5, 2021
इसके बाद से तेजस्वी ने मीशा को कहा कि वह उसे फ्यूल दे देगी, बिग बॉस 15 में तेजस्वी द्वारा खेले गए गेम को देखने के बाद से उन्हें सेल्फिश नागिन का टैग दिया गया. सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें और भी गंदा गेम खेलने को लेकर बुरा भला कहा है, कुछ लोगों ने उन्हें कहा कि वह गेम को कभी नहीं जीतेंगी.
एक यूजर ने कहा कि तेजस्वी को कहा कि उन्हें उस दिन को याद करना चाहिए जिस दिन तेजस्वी ने विशाल कोटियन के साथ गंदा गेम खेला था.
ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी, जानें इसके पीछे की वजह
Who is most popular contestant in #BiggBoss15 ?
Like #TejasswiParakash
RT #ShamithaShetty #BB15 pic.twitter.com/iYrBpdpQkz— bhavy tomar (@TomarBhavy) November 2, 2021
एक ने कमेंट करते हुए कहा कि हे भगवान तेजस्वी सच में सेल्फिश हो गई है. बिग बॉस में ताजा रिपोर्ट की बात करें तो उमर रियाज घर के कैप्टन बन गए हैं.