बिग बॉस 15 से बीती रात अकासा सिंह का पत्ता साफ हो गया है, अकासा सिंह अच्छा गेम खेल रही थी, लेकिन दर्शकों को उनसे काफी ज्यादा शिकायत होने लगी थी. जैसे ही अकासा सिंह घर से बाहर आई हैं, ट्विट करके वह जिस बात की जानकारी दी है , उससे सभी लोग हैरान हो गए हैं.

उन्होंने ट्विट में लिखा है कि घर में जो गलतियां हुई है वह बीती बात है या फिर वह सब मलाल है, सच कहूं तो मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं इतने दिन घर के अंदर कैसे रह ली. काश मैं कुछ लोगों को अपने साथ घर से बाहर लेकर आती, हालांकि मुझे इस बात की खुशी है कि मैं गेम के दौरान भी बिल्कुल नहीं बदली. अब मैं घर के बारे में खुलासे करुंगी , घर के अंदर का सच बताऊंगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa ने सुनाई वनराज को जमकर खरीखोटी, फैंस ने ऐसे जाहिर की खुशी

अकासा सिंह के घर से बाहर आने के बाद से फैंस काफी ज्यादा निराश है, वो लगातार उन्हें ट्विट करके कह रहे हैं कि वह उनकी फेवरेट है. आकासा सिंह अपने सभी फैंस को ट्विट के जरिए रिप्लाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 : कैप्टेंसी टास्क में अकेले सब पर भारी पड़े प्रतीक सहजपाल, फैंस ने दी शाबाशी

कई लोगों को अकासा सिंह को उनका गेम पसंद आया है, उनकी और प्रतीक सेहजपाल की सभी लोग जममकर बड़ाई कर रहे थे. अकासा सिंह ने कम समय में ही काफी ज्यादा लोकप्रियता बटोर ली है. जिससे उनकी तारीफ होनी चाहिए.

इससे पहले एक इंटरव्यू में अकासा सिंह के मम्मी पापा ने एक इंटरव्यू में अपनी बेटी और प्रतीक सेहजपाल की खूब तारीफ की थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...