वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स ने पाकिस्तान आर्मी से जुड़ने की इच्छा अभिव्यक्त की है. दरअसल पिछले सप्‍ताह सैमुअल्‍स पाकिस्‍तान सुपर लीग (पीएसएल) का फाइलन मैच खेलने के लिए लाहौर गए थे. 2017 पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का फाइनल लाहौर में खेलने वाले 36 वर्षीय सैमुअल्स ने दावे के साथ कहा कि पाकिस्तान उनके दिल में बस गया है.

वह इस लीग में पेशावर जाल्‍मी की तरफ से खेलते हैं. इस बार इसी टीम ने पीएसएल का खिताब जीता है. उसके बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा चर्चित हो रहा है. उस वीडियो में मर्लोन सैमुअल्‍स पाकिस्‍तानी सेना के सुरक्षा इंतजामों की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं. इससे खुश सैमुअल्‍स ने खुद पाकिस्‍तानी सेना में शामिल होने की इच्‍छा जताई है.

जमैकाई खिलाड़ी की पीएसएल फ्रैंचाइजी पेशावर जल्मी के मालिक जावेद अफरीदी ने ट्विटर पर एक वीडियो रिलीज किया है. सैमुअल्स ने कहा, 'मेरे लिए पाकिस्तान आना क्रिकेट मैच खेलने से ज्यादा महत्वपूर्ण रहा. इसमें खेल की भावना तथा टीम की सफलता देखने को मिली. इसके साथ ही उदास चेहरों पर मुस्कान देखना काफी शानदार अनुभव रहा. मैं दिल से पाकिस्तानी हूं और इसलिए पाकिस्तान (पीएसएल फाइनल) आने के लिए मुझे सोचने पर मजबूर नहीं होना पड़ा.'

दरअसल लाहौर में पीएसएल फाइनल के बाद पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा सैमुअल्‍स की विजेता टीम से मिले थे. उनसे मुलाकात के बाद सैमुअल्‍स ने यह प्रतिक्रिया दी.

सिर्फ इतना ही नहीं सैमुअल्‍स ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से पाकिस्‍तान में फिर से अंतरराष्‍ट्रीय मैचों को खेले जाने की संभावनाओं को तलाशने का आग्रह भी किया है. दरअसल 2009 में पाकिस्‍तान में श्रीलंकाई टीम पर आंतकी हमले की घटना के बाद से विदेशी टीमों ने पाकिस्‍तान नहीं जाने का फैसला किया है. इसके चलते पाकिस्‍तान में अंतरराष्‍ट्रीय मैच आयोजित नहीं हो पा रहे हैं.

सैमुअल्‍स ने आईसीसी से गुजारिश करते हुए कहा, ''आपको पाकिस्‍तान में फिर से क्रिकेट खेलने की दशाओं को देखने की जरूरत है क्‍योंकि यहां अनगिनत क्रिकेट प्रशंसक अपने सामने क्रिकेटरों को खेलते हुए देखना चाहते हैं. क्रिकेट निश्चित रूप से पाकिस्‍तान में लौटना चाहिए और मैं मरते दम तक इसको प्रमोट करता रहूंगा.''

पीएसएल फाइनल के दौरान पाकिस्‍तानी सेना के पुख्‍ता सुरक्षा इंतजामों की सराहना करते हुए सैमुअल्‍स ने कहा, ''मैं इस अवसर पर पाकिस्‍तानी सेना का आभार प्रकट करना चाहता हूं कि जिस तरह से उन्‍होंने सुरक्षा उपाय किए. ये उपाय टॉप क्‍लास के थे और हम इससे बेहतर सुरक्षा की कल्‍पना नहीं कर सकते.''

बता दें कि लाहौर में 2017 पीएसएल फाइनल के दौरान सैमुअल्स दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों में से एक थे. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 17 गेंदों में 19 रन की पारी खेली, जिसमें उनकी टीम जल्मी ने कुएत्ता ग्लैडिएटर्स को 58 रन से हराया. कप्तान डैरेन सैमी ने फैंस की जोरदार चीयर के बीच ट्रॉफी उठाई.

सैमुअल्स ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में वेस्टइंडीज के लिए 300 से अधिक मैच खेले हैं. जमैकाई खिलाड़ी ने टीम में अपनी जगह तब गंवाई जब इंग्लैंड ने हाल ही में तीन मैचों की वन-डे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया. अपनी जगह गंवाने से नाराज सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्लूआईसीबी) को डर्बीशायर के साथ कोलपाक करार करने की धमकी दी. हालांकि, काउंटी ने कहा कि हाल ही की गतिविधियों को देखते हुए वह कैरीबियाई क्रिकेटर की सेवाएं लेने में रुचिकर नहीं है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...