वेबसीरीज ‘स्कैम’ फेम अब प्रतीक गांधी की पहली हिंदी फिल्म ‘‘रावण लीला (भवई)‘’ का पहला आकर्षक पोस्टर जारी किया गया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. यह प्रेम कहानी प्रधान फिल्म 1 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में पहुंचेगी. इस फिल्म मे प्रतीक गांधी एक दुर्जेय लेकिन शक्तिशाली उपस्थिति को चित्रित करते हुए दिखाई देंगे. इस फिल्म में वह एकदम अलग नजर आएंगे.

सूरत के रहने वाले हैं प्रतीक

सूरत, गुजरात में जन्में प्रतीक गांधी सूरत में पढ़ाई के साथ ही थिएटर कला से जुड़े हुए थे. वह डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन स्कूल में कम ग्रेड के कारण महाराष्ट्र में औद्योगिक इंजीनियरिंग का विकल्प चुना.उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज में इंजीनियर के रूप में काम करना शुरू किया.पर शाम को थिएटर भी करते.

उन्होंने सातारा और पुणे में राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के साथ काम किया और बाद में मुंबई में एक बहुराष्ट्रीय निगम के लिए भी काम किया.प्रतीक गांधी को फिरोज भगत, अपरा मेहता, विप्रा रावल के साथ एक गुजराती नाटक ‘आ प्यार के पेले पार’ में काम करने का अवसर मिला. यह नाटक व्यावसायिक रूप से सफल रहा. फिर गुजराती रंगमंच पर मनोज शाह के साथ काम किया. तब उन्हें गुजराती फिल्म बे यार (2014) में एक भूमिका मिली जो व्यावसायिक रूप से सफल रही.

प्रतीक गांधी ने ‘‘मेरे पिया गए रंगून’’,‘‘हूं चंद्रकांत बख्शी’’,‘‘अमे बढ़ा साठे तो दूनिया लाइये माथे’ सहित कई सफलतम नाटकों में अभिनय किया. नाटक ‘मोहन का मसाला’ के लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी शामिल है. इसमें उन्होंने एक ही दिन में तीन भाषाओं,  अंग्रेजी,  हिंदी और गुजराती में एक मोनोलॉग का प्रदर्शन किया था.

हर्षद मेहता की भूमिका मिली शोहरत 

2016 में गुजराती फिल्म ‘‘रांग साइड राजू’’ से वह लोगों की नजर आ गए. इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था. फिर 2020 में हंसल मेहता निर्देशित वेब सीरीज ‘‘स्कैम 1992’’  में उन्होंने हर्षद मेहता की भूमिका निभाकर जबरदस्त शोहरत बटोरी. इसके बाद उनके पास हिंदी फिल्मों की कतार लग गयी.

बता दें कि हार्दिक गज्जर द्वारा निर्देशित, बैकबेंचर पिक्चर्स के सहयोग से धवल जयंतीलाल गड़ा, अक्षय जयंतीलाल गड़ा, पार्थ गज्जर और हार्दिक गज्जर फिल्मों द्वारा निर्मित डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन) द्वारा प्रस्तुत की जा रही है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...