रियलिटी शो के  मेकर्स  अपने शो को बेहतर बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं. हाल ही में विशाल आदित्या सिंह की खिंचाई रोहित शेट्टी शो में करते हुए मधुरिमा तुली के साथ बिग बॉस में हुई लड़ाई का जिक्र किया.

इतना ही नहीं इस शो में इस बात का भी जिक्र किया गया था कि कैसे मधुरिमा ने विशाल पर फ्राइंग पैन से अटैक किया गया था, हालांकि ये सब माजाक मस्ती में किया गया था लेकिन कलर्स टीवी पर इसे बार-बार दिखाया गया.

ये भी पढ़ें- 15 वर्षीय गायिका चांदनी वेगड़ का नया वीडियो अलबम ‘‘राधारानी लागे’’हुआ

जो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है, फैंस भी इस लड़ाई के खूब मजे ले रहे हैं. जिसके बाद क्या था मधुरिमा तुली का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ा और कलर्स टीवी वाले ने इसे रिपीट करके खूब चलाया है.

ये भी पढ़ें- अभिनेता रोहित परशुराम ने कहा ‘मैं  खुद को एक्सीडेंटल अभिनेता मानता हूं”

मधुरिमा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए हाथ जोड़कर कहा है कि डियर कलर्स चैनल मैंने आपके साथ बहुत सार शोज किए हैं. लेकिन इस बार जो मेरा खतरों के खिलाड़ी में बिग बॉस के पुरानी बातों को लेकर मजाक बनाया जा रहा है वह मुझस बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इसलिए मैं इस वीडियो को बनान पर मजबूर हुई.

आगे मधुरिमा ने कहा अपने टीआरपी क लिए आप बार- बार एक ही बात का जिक्र कर रहे हो इससे आपको कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन एक बार आप दूसरों की फैमली के बारे में तो सोचो उनपर क्या फर्क पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 11 से बाहर हुईं निक्की तम्बोली, फैंस ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार

मेरे परिवार वाले आपके इस हरकत से कितने ज्यादा डिप्रेेंस है इसका अंदाजा भी आपको नहीं है. मुझे ऐसा लग रहा है कि आप जानबुझकर ऐसा कर रहे है ताकि मैं तो बहुत ज्यादा कमजोर हूं मेरी फॉनफॉलोविंग इतनी ज्यादा नहीं है और मैं आपकी इस हरकत स चुप रह जाऊंगी.

अब देखना यह है कि आगे कलर्स टीवी वाले इस पर क्या एक्शन लेते हैं.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...