टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया 2 लगातार कुछ समय से सुर्खियों में बना हुआ है. कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि टीवी पर दूसरे सीजन के बाद प्रीक्वल आने वाला है. दावा किया गया था कि इस सीरियल में रूपल पटेल नजर आएंगी.
शो में कोकिला बेन और गोपी बहू एक साथ नजर आएंगी, इसी बीच सीरियल तेरा मेरा साथ रहे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर यह है कि साथ निभाना साथिया और तेरा मेरा साथ रहे दोनों एक-दूसरे को टक्कर देने वाला है.
ये भी पढ़ें- एक बार फिर सोनम कपूर हुईं ट्रोलर्स का शिकार, मिला घमंडी का टैग
सीरियल तेरा मेरा साथ रहे को चैनल को 9 बजे का स्लॉट दिया गया है. अब साथ निभाना साथिया और तेरा मेरा साथ रहे में कांटे का टक्कर देखने को मिलने वाला है.
अब इस दोनों सीरियल में टीआरपी को लेकर काफी ज्यादा उतार- चढ़ाव देखने को मिलने वाला है. इसके साथ ही बता दें कि रूपल पटेल बीमार होने की वजह से तेरा मेरा साथ रहे सीरियल का हिस्सा नहीं बन पाई थी.
ये भी पढ़ें- मार्शल आर्ट एक्सपर्ट चिता यज्ञनेश शेट्टी का नया अवतार
रूपल पटेल कुछ दिनों पहले अस्पताल में भर्ती हुई थी, लेकिन उन्हें क्या हुआ था, इस बात का खुलासा उन्होंने नहीं किया है.
वहीं रूपल पटेल की बात करें तो वह कई सालों तक कोकिला बेन बनकर टीवी की दुनिया में राज करती नजर आईं हैं. पर्दे पर कोकिला बेन और गोपी बहू की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है.
ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा मामले पर कंगना रनौत का बयान, कहा- इसलिए फिल्म इंडस्ट्री को गटर कहती हूं
अब एक बार फिर यह दोनों पर्दे पर धमाल मचा पती है या नहीं यहीं देखना है. कोकिला बेन को वैसे दर्शक खूब पसंद करते थे. आज भी उन्हें इसी छवि में देखना पसंद किया जाता है.