कुछ समय पहले ही टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में करण कुंद्रा की एंट्री हुई थी, जिसके बाद से लगातार शो के टीआरपी को बढ़ाने के लिए मेकर्स प्रयास कर रहे थे और सीरियल में लव ट्रेंगल आ गया था.

अब खबर आ रही है कि इस सीरियल से जल्द करण कुंद्रा का पत्ता साफ होने वाला है. इस खबर से करण क्रुंदा के फैंस को धक्का तो लगा है साथ ही करण कुंद्रा ने इस विषय पर सफाई देते हुए कहा है कि मेरे पास और भी ज्यादा प्रोजेक्ट्स थे और मुझे छोटा रोल ही चाहिए था. इसलिए मैं अपने रोल से खुश हूं.

ये भी पढ़ें- संजना की पहली फिल्म जो आजतक सिनेमा घर नहीं पहुंचीं

अब मेकर्स कहानी को उस मोड़ पर ला रहे हैं जहां करण के किरदार को खत्म किया जा सके. अब देखना यह है कि मेकर्स इस सीरियल में करण को मार देंगे या फिर कुछ ऐसा करेंगे जिससे करण बाहर हो जाएंगे और सीरियल की कहानी में एक अलग मोड़ आएगा.

ये भी पढ़ें- Kuch Rang Pyar Ke aise bhe: सुहाना की सच्चाई जानकर देव और

वैसे इन दिनों तो सीरियल में लगातार लव ट्रेंगल पर फोक्स किया जा रहा है. वैसे बता दें कि जबसे करण कुंद्रा की एंट्री इस सीरियल में हुई है तबसे लगातार सोशल मीडिया पर करण कुंद्रा को लगातार  ट्रोल किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- Rahul Vaidya ने हनीमून का बनाया ऐसा प्लान, फैंस हुए हैरान

इस सीरियल को देखने वाले फैंस को बेसब्री से इंतजार है कि इस सीरियल में अब आगे क्या होने वाला है. जिसका इंतजार  है.

वैसे भी कुछ वक्त पहले इस सीरियल में दिखाया जा रहा था कि शिवांगी जोशी को करण कुंद्रा से प्यार पहले था लेकिन अब वह अपना हमसफर मोहसिन खान को चुनना चाहती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...