सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 की धमाकेदार शुरुआत टीवी पर हो चुकी है. जिसे फैंस काफी ज्यादा पिछले कुछ सालों से मिस कर रहे थें. दरअसल, शाहीर शेख और एरिका फर्नांडिंस की जोड़ी को फैंस खूब प्यार देते हैं. शायद यही वजह है कि फैंस इन्हें देखना भी पसंद करते हैं.
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 की शुरुआत देव और सोनाक्षी के जिंदगी से होती है. और और सोनाक्षी देव दो खूबसूरत बच्चे सुहाना और शुभ के पेरेंट्स बन चुके हैं. बच्चों का ध्यान रखने के साथ-साथ यह अपने कैरियर में भी काफी ज्यादा व्यस्त हैं.
ये भी पढ़ें- Rahul Vaidya ने हनीमून का बनाया ऐसा प्लान, फैंस हुए हैरान
हालांकि सीरियल की शुरुआत होते ही मेकर्स ने इस सीरियल में ड्रामे का बम फोड़ दिया है. जिससे यह पता चलता है कि आयुष्मान देव का बेटा है और और सुहाना रोहित की बेटी है. अस्पताल में उसके परिवार के कहने पर नर्स ने दोनों बच्चों की अदला बदली कर दी.
ये भी पढ़ें- Super Dancer Chapter 4 : Tanuja के बाद अगली गेस्ट बनेंगी Karishma
जब इस बात को देव रोहित के मुंह से सुनता है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है. रोहित देव से कहता है कि उसके पास अब सिर्फ कुछ ही दिन बच्चें हैं और वह चाहता है कि बच्चों का भविष्य अच्छा हो इसलिए वह देव को सारी बात बताता है.
देव और सोनाक्षी आयुष्मान से मिलने उसके घर जाते हैं और सारी बातों के बारे में जानकारी लेते हैं.
ये भी पढ़ें- Disha Parmar ने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट की बैचलर पार्टी, देखें फोटोज
अगर इस सीरियल के आने वाले एपिसोड के बारे में पता करे तो देव और सोनाक्षी इस पर डीएनए टेस्ट की मदद लेंगे. आगे जानकारी आपको नेक्सट एपिसोड में पता चलेगा. क्या आयुष्मान देव सोनाक्षी को अपनाएगा.