‘‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंम्पलायज (एफ डब्लूआईसीई)’’ के 50 हजार सदस्यों और सदस्यों की पत्नी या पति को कोरोना से बचाव के मद्देनजर 8 जून से विशेष कोरोना वैसीन अभियान की शुरूआत की गई है.इस अभियान के तहत इंटरटेन में टइंडस्ट्रीज से जुड़े 50 हजार वर्करों को कोविड से बचाव का वैक्सीन लगाया जा रहा है.
एफडब्लूआईसीई के अध्यक्ष बीएन तिवारी,महासचिव अशोक दुबे, कोषाध्यक्ष गंगेश्वर श्रीवास्तव तथा मुख्य सलाहकार अशोक पंडित एवं शरद शेलार ने संयुक्त रुप से इस कोवडि 19 के टीकाकरण के संबंध में कहा-‘‘यह कोविड टीकाकरण अभियान एफडब्लूआईसीई,प्रोड्युर्सस गिल्ड ऑफइंडिया , यशराज फिल्म्स की ओर संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है.यशराज फिल्म्स ने ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्ल्यूआईसीई) के 30 हजार सदस्यों के टीकाकरणका लक्ष्य रखा है.इस संगठन में कुल पांच लाख पंजीकृत कर्मचारी हैं.
टीकाकरण वाईआर एफ स्टूडियोज में किया जा रहा है.जबकि प्रोड्यूसर्स गिल्ड की तरफ से पाॅंच हजार कोवीशील्ड वैक्सिीन दी गयी है.हमें खुशी हैकि एफडब्ल्यूआईसीई के सदस्यों के टीकाकरण की शुरूआत हुई,क्योंकि इससे फिल्मोद्योग को फिर से खड़ा होने में मदद मिलेगी.गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण उद्योग को खासा नुकसान झेलना पड़ा है.’’
ये भी पढ़ें- इंदोरी इश्क: अभिनेता रित्विक साहोर का शानदार अभिनय
बीएन तिवारी की बातों में सच्चाई है.सिद्धार्थ राॅय कपूर और मनीष गोस्वामी के नेतृत्व में ‘फिल्मऔर टीवी प्रोड्यूसर्स गिल्ड’ने ‘एफ डब्लूआईसीई’( फेडरेशनऑफवेस्टर्नइंडिया सिने एम्प्लॉइज) को 5,000 सेअधिक कोवीशील्ड टीके देने का निर्णय लिया है,जिससे ‘एफ डब्लूआईसीई’ अपने सदस्यों (तकनीषियन,स्पाॅटब्वाॅय,ज्यूनियरडाॅंसर्स,डेलीवेजेसवर्करवगैरह ) तथा सदस्यों केेपति या पत्नी को भी ‘कोविड 19’से बचाव के लिए कोवीशील्ड टीका दे सकती है.
जब हमने इस संबंध में ‘‘फिल्म एंडटीवी प्रोड्यूसर्स गिल्ड’’के उपाध्यक्ष मनीश गोस्वामी सेबात की,तो उन्होने कहा- ‘‘हां, यह सच है.सिद्धार्थ, मैं और हमारी टीम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हर शख्स का कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.हमने साफ कर दिया है कि ‘एफ डब्लूआईसीई’ अपने सदस्यों के साथ ही सदस्य की पत्नी या पति का भी टीकाकरण सकती हैं.हमारी सोच यह हैकि एक परिवार को टीका लगवाएं, तभी टूटेगी खतरनाक कड़ी.हमने इसके लिए हर दिन पांच सौ लोगों को टीका लगाने के लिए कहा है,इस तरह दस दि नमें यह अभियान पूरा हो जाएगा.हमने टीकाकरण अभियान के लिए ‘भक्तिवेदांत अस्पताल’के साथ हाथ मिलाया है.‘‘
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 15: भूमिका चावला से लेकर Parth Samthaan तक, इन सेलेब्स ने
‘‘एफडब्लूआईसीई’’ के अध्यक्ष बी एन तिवारी कहते हैं-‘‘इससे हमारे उद्योग में दिहाड़ी श्रमिक काम पर वापस लौटेंगे और उन्हें अपने परिवारों के लिए वित्तीय स्थायित्व मिलेगी. उद्योग में शामिल लोगों की संख्या और टीके की उपलब्धता को देखते हुए यह अभियान चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ेगा.’’
‘‘यशराज फिल्म्स’’ की तरफ से बताया गया कि टीकाकरण अभियान के पहले चरण में कम से कम तीन से चार हजार लोगों को टीका दिया जा सकेगा.