‘‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंम्पलायज (एफ डब्लूआईसीई)’’ के 50 हजार सदस्यों और सदस्यों की पत्नी या पति को कोरोना से बचाव के मद्देनजर 8 जून से विशेष कोरोना वैसीन अभियान की शुरूआत की गई है.इस अभियान के तहत इंटरटेन में टइंडस्ट्रीज से जुड़े 50 हजार वर्करों को कोविड से बचाव का वैक्सीन लगाया जा रहा है.

एफडब्लूआईसीई के अध्यक्ष बीएन तिवारी,महासचिव अशोक दुबे, कोषाध्यक्ष गंगेश्वर श्रीवास्तव तथा मुख्य सलाहकार अशोक पंडित एवं शरद शेलार ने संयुक्त रुप से इस कोवडि 19 के टीकाकरण के संबंध में कहा-‘‘यह कोविड टीकाकरण अभियान एफडब्लूआईसीई,प्रोड्युर्सस गिल्ड ऑफइंडिया , यशराज फिल्म्स की ओर संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है.यशराज फिल्म्स ने ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्ल्यूआईसीई) के 30 हजार सदस्यों के टीकाकरणका लक्ष्य रखा है.इस संगठन में कुल पांच लाख पंजीकृत कर्मचारी हैं.

टीकाकरण वाईआर एफ स्टूडियोज में किया जा रहा है.जबकि प्रोड्यूसर्स गिल्ड की तरफ से पाॅंच हजार कोवीशील्ड वैक्सिीन दी गयी है.हमें खुशी हैकि एफडब्ल्यूआईसीई के सदस्यों के टीकाकरण की शुरूआत हुई,क्योंकि इससे फिल्मोद्योग को फिर से खड़ा होने में मदद मिलेगी.गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण उद्योग को खासा नुकसान झेलना पड़ा है.’’

ये भी पढ़ें- इंदोरी इश्क: अभिनेता रित्विक साहोर का शानदार अभिनय

बीएन तिवारी की बातों में सच्चाई है.सिद्धार्थ राॅय कपूर और मनीष गोस्वामी के नेतृत्व में ‘फिल्मऔर टीवी प्रोड्यूसर्स गिल्ड’ने ‘एफ डब्लूआईसीई’( फेडरेशनऑफवेस्टर्नइंडिया सिने एम्प्लॉइज) को 5,000 सेअधिक कोवीशील्ड टीके देने का निर्णय लिया है,जिससे ‘एफ डब्लूआईसीई’ अपने सदस्यों (तकनीषियन,स्पाॅटब्वाॅय,ज्यूनियरडाॅंसर्स,डेलीवेजेसवर्करवगैरह ) तथा सदस्यों केेपति या पत्नी को भी ‘कोविड 19’से बचाव के लिए कोवीशील्ड टीका दे सकती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...