हौलीवुड फिल्म ‘365 डे‘ में अपने चुलबुले लुक से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर देने वाले 30 वर्षीय इटालवी अभिनेता, गायक, इंटरप्रिन्योर, व फैशन डिजायनर मिशेल मोरोन के लिए बौलीवुड ने अपनी बाहें फैला दी हैं.सूत्रों के अनुसार भारत में भी उनकी बढ़ती लोकप्रियता के चलते बौलीवुड के दिग्गज फिल्मकार करण जोहर ने अपनी प्रोडक्षन कंपनी‘‘धर्माप्रोडक्शन’’के तहत एक नई फिल्म के साथ मिशेल मोरोन को जोड़ने के लिए उनसे बातचीत कर रहे हैं.
वैसे बौलीवुड चर्चाएं गर्म है कि सिर्फ करण जोहर ही नहीं बल्कि दो अन्य दो दिग्गज भारतीय फिल्म निर्माताओं ने भी अपनी बड़े बजट की बड़ी फिल्मों से जुड़ने के लिए मिशेल से संपर्क किया है.
मिशेल मोरोन ने बीस वर्ष की उम्र यानी कि 2011 में पियर गियो र्जियोसी डिटा द्वारा निर्देशित एक ‘‘से कंड चांस’’ में रिकार्डो की भूमिका निभाकर अभिनय के क्षेत्र में कैरियर शुरू किया था. लेकिन पहले सीजन के बाद इसे बंद कर दिया गया था.फिर मिशेल 2012 में इटालियन गर्लबैंड ‘मकय’के संगीत वीडियो में नजर आए.उसके बाद अभिनय जगत में अधिका धिक अनुभव प्राप्त करने के लिए उन्होंने लघु फिल्मों में मुख्य भूमिकाएँ निभाना शुरू किया.उन्होंने ‘इल टेंपो दी उना सिगरेटा’ और ‘ए लावीटा कॉन्टिनुआ’ में अभिनय किया.फिर वह ड्रियल ‘‘चेडियो सीआईयूटी’’में नजर आए.इसके बाद मिशेल ने आओ अन डेलफिनो (2011), प्रोवासी एंकोरा (2015), स्क्वाड्रा एंटीमाफिया (2015), साइरेन (2016), रेनाटाफोंटे (2017), इल प्रोसेसो (द ट्रायल) (2018), और मेडिसी ( 2018) जैसे इतालवी टीवी सीरियलों में अभिनय किया.
ये भी पढ़ें- Pearl V Puri मामले में निया शर्मा ने मानी अपनी गलती, देवोलीना भट्टाचार्जी
2016 में मिशेल ने प्रतिसपर्धी के तौर पर ‘डांसिंग विद द स्टार्स’ (बैलैंडो कोनले स्टेल) के इतालवी संस्करण के ग्यारहवें सीजन में भाग लिया, जिसमें वह दूसरे स्थान पर रहे.2019 में मिशेल मोरोन ने ‘बारग्यूसेप’ में लुइगी की मुख्य भूमिका निभाई.2020 में रोमांटिक फिल्म ‘365 डेज’’में माफिया क्राइम बॉस मासिमो टोरिसे ली की मुख्य भूमिका निभाने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली.वास्तव में फिल्म‘‘365 डेज’’ सबसे पहले 7 फरवरी 2020 कोपोलैंड में थिएटरों में प्रदर्षित की गयी.इसे इतनी सफलता मिली कि फिर 7 जून 2020 को यह ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘नेटफ्लिक्स’’ परस्ट्ी महोनी शुरू हुई.
और मिशेल रातों रात स्टार बन गए.सूत्रों की माने तो उसके बाद इस फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी ने मिशेल मोरोन के साथ तीन वर्ष के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए.इस बीच वह इस प्रोडक्षन कंपनी के लिए दो और फिल्मों का फिल्मांकन करेंगे.फिलहाल वह ‘365 डेज’के सिक्वअल की शूटिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Sasural Simar Ka 2: शादी के मंडप में रीमा की जगह लेगी सिमर,आएगा
वास्तव में जबसे मिशेल मोरोन की फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘नेटफ्लिक्स’’पर स्ट्री महोनी शुरू हुई है,तबसे भारत में मिशेल मोरोन हाॅट प्राॅपर्टी गए हैं.नेटफ्लिक्स इंडिया पर मिशेल मोरोन की रोमांटिकना अकीय फिल्म‘‘365 डे’’टाॅप दस में चल रही है.परिणामत:भारत में उनका एक बहुत बड़ा प्रशंसक वर्ग बन गया है.शायद यही वजह है कि बौलीवुड के दिग्गज फिल्मकारों के बीच मिशेल मोरोन ही चर्चा के केंद्र बिंदु बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Mahhi Vij के भाई का कोरोना से हुआ निधन, सोनू सूद ने भी की थी बचाने की कोशिश
लेकिन अहम सवाल है कि क्या मिशेल बॉलीवुड से जुड़ना चाहेंगें?सूत्र दावाकर रहे है कि यदि मिशेल बौलीवुड से जुड़ने का फैसला करते है तो भी वह 2023 से पहले शूटिंग नही कर सकते.क्योंकि तब तक वह फिल्म‘365 डेज’की प्रोडक्रूान कंपनी के साथ एक अनुबंध में बंधे हुए हैं.