समीक्षाः
वेब सीरीजः
‘‘इंदोरी इष्कःअभिनेता रित्विक साहोर के शानदार अभिनय पर गंदी गालियों, सेक्स,शराब,सिगरेट,ड्ग्स ने फेर दिया पानी ’’
रेटिगः दो स्टार
निर्माता: समित कक्कड़ फिल्मस
निर्देशकः समित कक्कड़
लेखक: कुणाल मराठे
कलाकार: रित्विक साहोर,वेदिका भंडारी,आशय कुलकर्णी,धीर हीरा, डोन्ना मुंशी,तिथि राज,मीरा जोशी, तरूण दुदेजा,संजय भाटिया, आभा वेलणकर,दीप्ति देवी,अनिल राजपूत व अन्य
अवधिःलगभग साढ़े चार घंटे,25 से 35 मिनट के नौ एपीसोड
ओटीटी प्लेटफार्म: एमएक्स प्लेअर
मशहूर एड मेकर अमर कक्कड़ के बेटे समित कक्कड़ ने बतौर एडीटर टीवी इंडस्ट्री में अपने कैरियर की शुरूआत की थी.बाद में उन्होने ‘‘ऐना का बैना’’,‘‘हाफ टिकट’’और ‘‘आश्चर्य फक इट’’फिल्मों का निर्माण व निर्देशन किया.अब समित कक्कड़ किशोरावस्था में शुरू होने वाली घिसी पिटी प्रेम कहानी को लेकर आए हैं,जिसमें प्रेमिका अपने प्रेमियों को धोखा देती रहती है.
इसी के साथ समित कक्कड़ ने इसमें सेक्षन 375 का मुद्दा भी उठाया है कि एक लड़की को जब प्रेम में लड़का धोखा देता है,तो उस पर सेक्षन 375 के तहत सजा का प्रावधान है.मगर जब एक लड़की किसी लड़के से प्यार का झूठा नाटक कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद धोखा देती है,तो उसके खिलाफ सेक्षन 375 लागू नही होता.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 15: भूमिका चावला से लेकर Parth Samthaan तक, इन सेलेब्स ने किया सलमान के शो को रिजेक्ट
कहानीः
यह कहानी इंदौर शहर के एक ज्यूनियर काॅलेज से षुरू होती है,जहां 12 वीं कक्षा का लड़का कुणाल मराठे(रित्विक साहोर ) अपनी सहपाठिन तारा (वेदिका भंडारी ) से प्यार करता है,मगर अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाता.जबकि कुणाल का दोस्त व सहपाठी हरी(धीर हीरा) बार बार उसे प्यार का इजहार करने के लिए उकसाता रहता है.तारा से प्यार के चक्कर में कुणाल अपनी पढ़ाई पर कम ध्यान देता है.इससे कुणाल के पिता(संजय भाटिया) ,माॅं (आभा वेलणकर)व बहन(दीप्ति देवी ) परेशान रहती है.