वैलेंटाइन डे हर प्यार करने वाले के लिए खास होता है. इस बार अपने वैलेंटाइन डे को और खास बनाने के लिए आप अपने फोन में कुछ खास ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. ये सभी ऐप्स खासतौर से वैलेंटाइन डे के लिए डिजाइन किए गए हैं. आईओएस और एंड्रॉयड के लिए मौजूद ये ऐप्स आपके वैलेंटाइन डे को यादगार बना देंगे.

वैलेंटाइन डे फोटो फ्रेम्स (Valentine Day Photo Frames)

इस ऐप की मदद से आप अपने पार्टनर के लिए लव फ्रेम्स के साथ एक एक्सक्लूसिव फोटो तैयार कर सकते हैं. इस ऐप में बहुत से रोमांटिक और खूबसूरत फ्रेम्स के ऑप्शन मौजूद हैं. आपको करना सिर्फ इतना होगा कि अपनी और अपने पार्टनर की एक-एक फोटो सिलेक्ट कर फ्रेम में फिट करनी होगी. इस फ्रेम में आप अपने पार्टनर के लिए प्यार भरा कोई कलरफुल मैसेज भी ऐड कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से बनाए गए इस प्यारे से फोटो फ्रेम को फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर भी शेयर करने का ऑप्शन है.

वैलेंटाइन डे स्पेशल (Valentines Day Special)

इस ऐप में आपको वैलेंटाइन डे से जुड़ी बहुत सी चीजें एक साथ मिलेंगी. यानी बहुत सारे ऐप्स डाउनलोड करने का झंझट ही नहीं रहेगा. इस ऐप पर आपको लव टेस्टर, रोमांटिक एसएमएस मेसेज, प्यार पर खूबसूरत कविताएं, राशिफल आदि के अलावा और भी बहुत कुछ मिलेगा. इतना ही नहीं इस ऐप में उन सिंगल लोगों के लिए भी टिप्स हैं, जिन्हें इस साल कोई पार्टनर नहीं मिल पाया है.

लव क्विज (Love Quiz)

इस ऐप को खासतौर से वैलेंटाइन डे को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. आप दोनों इस ऐप में दी गई क्विज को एक साथ बैठकर सॉल्व कर सकते हैं. यह बहुत ही मजेदार है. यह ऐप आप दोनों को एक-दूसरे के बारे में और बेहतर तरीके से जानने में मदद करेगी. वैसे तो यह ऐप भी फ्री है, लेकिन इस ऐप में कुछ क्विज ऐसी हैं, जिन्हें खरीदना पड़ता है.

टच मी लव यू (Touch Me Love You)

ग्रीटिंग कार्ड्स एक्सचेंज करने का जमाना गुजरा नहीं है. आप चाहें तो इस फ्री ऐप की मदद से अपने पार्टनर के लिए खुद एक प्यारा सा ग्रीटिंग कार्ड तैयार कर सकते हैं. इस ऐप में वैलंटाइन थीम वाले बहुत से टेम्पलेट्स और डिजाइन मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप ग्रीटिंग कार्ड को बेहतरीन बना सकते हैं.

आई हर्ट रेडियो फ्री म्यूडिक ऐंड रेडियो (iHeartRadio Free Music & Radio)

म्यूजिक से बेहतर आपके इमोशंस को शायद ही कोई और बयान कर पाए. तो इस वैलेंटाइन डे पर आप यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप में आपको हर तरह के गाने मिलेंग. रोमांटिक, स्लो, नए-पुराने जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं. यह ऐप बहुत सारे डिवाइसेज को सपोर्ट भी करता है. इसकी मदद से आप इस ऐप को टीवी पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. थोड़ा और रोमांटिक फील कराने के लिए इस ऐप में बड़ा सा दिल का आइकन गानों के साथ धड़कता रहता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...