सोनी टीवी का पसंदीदा रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 हमेशा से गलत वजहों से सुर्खियों में बना रहता है. इस रियलिटी शो के मेकर्स का एक फैसला हमेशा से विवादों में चलता आ रहा है. चाह बात गेस्ट कि हो या एलिमिनेशन की हर किसी ने इस शो पर अपनी उंगली उठाई है.
दो महीने पहले जब इस शो से नचिकेतन का बाहर का रास्ता दिखाया गया था उस वक्त काफी लोग इसके विरोध में थें. वहीं नचिकेतन लेले के फैंस ने तो सोशल मीडिया पर मुहिम चला दी थी कि उसे वापस बुलाओ. हाल ही में नचिकेतन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ‘ बॉलीवुड फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो’ का गाना ‘ ओ मेरी जान ‘ गाते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- फिल्म ‘‘हंगामा 2’’भी आएगी ओटीटी प्लेटफार्म पर
View this post on Instagram
इस गाने को सुनने के बाद फैंस एक बार फिर से नचिकेतन के सपोर्ट में आते हुए कहते हैं कि वह शन्मुखप्रिया का कॉम्पटीटर बताया था.
नचिकेत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और अब फैंस शन्मुख प्रिया के एलिमिनेशन की मांग कर रहे हैं. . फैंस का कहना है कि मेकर्स ने नचिकेतन को बाहर करके बहुत बड़ी गलती कि है.
View this post on Instagram
बीते दिनों ही लोगों ने मोहम्मद दानिश को बाहर करने कि मांग कि थी, इंडियन आइडल को फॉलो कर रहेे लोगों का मानना है कि दानिश और शन्मुख प्रिया गाने को गाते कम खींचते ज्यादा हैं. फिलहाल ये देखना है कि इस शो से कौन-कौन एलिमिनेट होगा . अब इस शो से किसको किसको बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.