कोरोना काल सभी के लिए बहुत बुरा माना जा रहा है लेकिन इसके साथ ही कोरोना ने हमसे कई दिग्गज कलाकारों को छीन लिया है. पिछले साल भी कई मशहूर हस्तियां इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दी तो इस साल भी वहीं हाल है.
तमिल के जाने माने एक्टर विवेक की मौत हो गई है. पिछले दिनों उनके सीने में दर्द शुरू हुआ उसके बाद से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन 16 अप्रैल को उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ कर चले गए. बताया जा रहा है कि विवेक की मौत हार्ट अटैक से हुई है.
What a shock in the morning ! @Actor_Vivek is no more Cannot believe it! No words #RIPVivek RIP SIR pic.twitter.com/kUM2BgCtVm
— SRIKANTH SAYAM (@srikanth1171) April 17, 2021
उनकी मौत चेन्नई के किसी अस्पताल में हुई है. अभी भी उनके चाहने वालों को इस बात पर यकिन करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है कि विवेक ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.
ये भी पढ़ें- इस वजह से हो रही है राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी में देरी
फैंस लगातार सोशल मीडिया पर विवेक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर कमेंट आ रहे हैं. विवेक साउथ का जाना माना नाम था उन्होंने कई तमिल फिल्मों में काम किया था. वह साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत, कमल हसन और अजित , विजय के अलावा कई दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रिन शेयर करते थें.
Most Humble humorous Human being…is no more #Vivek #Ripvivek pic.twitter.com/NGcUWaAz09
— Resi (@resicreator) April 17, 2021
बता दें कि कुछ समय पहले ही विवेक ने कोरोना वायरस की वैक्सिन लगवाएं थें. विवेक ने एक सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस की वैक्सिन लगवा कर चौका दिया था.
ये भी पढ़ें- फिर मदद के लिए सामने आएं सोनू सूद, किया लोगों को नौकरी दिलाने का वादा
The made who made us laugh has left us all in tears! Actor #Vivekh has passed away at 4.35am this morning, after suffering a heart attack yesterday.#RIPVivek ??? pic.twitter.com/trDLlBH1j0
— . (@Bablurockzzzz) April 17, 2021
विवेक अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उन्हें फैंस हमेशा याद करेंगे , विवेक की फिल्मों से उन्हें याद किया जाएगा .