लगभग सारे देश के पहाड़ों में रहने वाले आदिवासियों के शहरी धाॢमक जीवन पसंद नहीं आया है. वे पहाड़ों में खुश हैं, मस्ते हैं, अपनी सूखी रोटी, जानवरों के शिकार और फलफूल से तंदुरुस्त हैं. अफसोस यह है कि शहरी लोग उन्हें जबरन अपने ढांचे में ढालना चाह रहे हैं और उन के पहाड़ों, जमीन, जंगलों पर कब्जा करना चाह रहे हैं. ज्यादातर आदिवासियों ने तो यह हमलों का मुकाबला नहीं किया पर छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिमी बंगाल में ऐसे टुकड़े हैं जहां आदिवासियों ने माओवादी झंडे के नीचे इकट्ठे हो कर सत्ता से लडऩे की ठान रखी है.

पिछले 10 सालों में जहां 1700 शहरी पुलिस व सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं, कई गुना आदिवासी मारे गए है और हजारों जेलों में सड़ रहे हैं. माओवादियों को कौन बहका रहा है, यह सवाल इतना जरूरी नहीं है जितना यदि कि हम क्यों नहीं उन को उन के हाल पर छोड़ सकते. उन के जीवन में दखल देने के पीछे जंगलों में छिपा पेड़ों, जमीन के नीचे का कोयला व लोहा व आदिवासयों को गुलाम सा बना कर उन से काम लेने की इच्छा है.

ये भी पढ़ें- संपादकीय

सरकारें चाहें कांग्रेस की हो, भाजपा की या मिलीजुली यह सहने को तैयार ही नहीं कि देश या राज्य का कोई वर्ग आजाद राज्य की सुने रहने का हक रखता है. हर सरकार को अपनी घोंस जमाने की इतनी आदत हो गई है कि वे जबरन आदिवासियों के इलाकों में पहुंच रहे हैं. कुछ जगह आदिवासियों ने अपने बचाव में हथियार उठा लिए है और छत्तीसगढ़ में अप्रैल के प्रथम सप्ताह में हुआ खूनी संघर्ष इसी का नतीजा है. जहां शहरी सरकार विरोधी को जेल में ठूंस कर उसे मारपीट कर, उस के घर जमा कर, उस की औरतों को रेप कर के, उस का पैसा जब्त करके चुप किया जा सकता है, ये आदिवासी चुप होने को तैयार नहीं है, हार मानने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें- निजीकरण और देश

सरकार की दखल असल में ज्यादा जिम्मेदार है बजाए कि आदिवासियों को ट्रेङ्क्षनग देना या हथियार मुहैया करवा देना. आदिवासी अपनी मेहनत का बहुत बड़ा हिस्सा अपना वजूद बनाए रखने में खर्च कर रहे हैं, पेट काट कर वे हथियार जमा करते हैं, पुलिस व प्रशासन में घुसपैठ करते ह, मीलों अपने गांवों को छोड़ कर जंगलों में छिपते हैं, जान दे कर अपने साथियों को बचाते हैं. असल में यह हक हर नागरिक का है, हर स्त्रीपुरुष का है पर ज्यादातर को हांक कर फुसला कर, लालच देकर, बहला कर, भगवा या राष्ट्रप्रेम का पाठ पढ़ा कर बेवस्था कर लिया जाता है. शहरी लोग अब विरोध करना भूल गए हैं. वे पालतू कुत्ते हो गए हैं जो सुरक्षा के बदले अपनी स्वतंत्रता खो चुके हैं.

ये भी पढें- विदेशी पर निर्भरता

आदिवासियों से किसी तरह की सहानुभूति नहीं रखी जा सकती पर सरकारों को भी उन में दखल न देने की आदत डालनी होगी. आदिवासी चाहे गुजरात के हो, हिमालय के हों, अंडेमान के हों, सब को अपनी आजादी मिलनी चाहिए. शहरी सुविधाएं हरेक पर थोपने और बदले में अपनी जीवन शैली छोडऩे को मजबूर करना ठीक नहीं है. यही आदत समाजों और देशों को तोड़ती है और यही देशों के बीच लड़ाई की वजह बनती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...